आदित्य साबले पहले ही प्रयास में यूजीसी नीट परीक्षा उत्तीर्ण
दर्यापुर /दि.23– भारतीय विद्यापीठ द्वारा प्रतिवर्ष की जाने वाली शिक्षक पात्रता-2023 का परिणाम हाल ही में घोषित किया गया. जिसमें आदित्य साबले पहले ही प्रयास में शानदार अंकों के साथ उत्तीर्ण हुआ है.
दर्यापुर के वैद्यकीय क्षेत्र में कार्यरत डॉ. माधुरी व डॉ. रविंद्र साबले के सुपुत्र आदित्य साबले ने इससे पहले संघलोकसेवा आयोग द्वारा ली गई सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स सीएपीएफ की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है. भारतीय प्रशासकीय सेवा में कार्य करने का स्वप्न लेकर आदित्य साबले इस समय दिल्ली में रहकर युपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा है. आदित्य साबले ने दर्यापुर स्थित आदर्श प्राथमिक शाला एवं प्रबोधन विद्यालय से प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा पूरी की थी. पश्चात उसने नागपुर स्थित परांजपे विद्यालय में कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक पढाई पूरी की. आदित्य को पढाई-लिखाई के साथ ही क्रीडा क्षेत्र में भी रुची है और उसने शालेय स्तर पर क्रिकेट के खेल में विदर्भ की टीम में हिस्सा लिया था. आदित्य अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादा-दादी व शिक्षकों को देता है.