अमरावतीमहाराष्ट्र

आदित्य शिवाल बने सीए

अमरावती /दि. 30– टीजेएसबी बैंक के प्रबंधक रवि शिवाल के पुत्र आदित्य ने सीए फाइनल एक्झाम उत्तीर्ण कर ली है. आदित्य अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देते हैं. उनके बडे भाई सूरज शिवाल बेंगलोर में एयरबस कंपनी में कार्यरत है. आदित्य ने फाउंडेशन और इंटरमिजिएट के साथ ही सीए फाइनल भी प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण किया. उनकी माताजी स्वाती शिवाल गृहिणी है. शिवाल परिवार को इस सफलता पर व्यापक बधाई संदेश मिल रहे हैं. यह उल्लेखनीय है कि, आदित्य ने ऑनलाइन क्लासेस से पढाई की और सफलता पाई.

* शिफा खान भी बनी सीए
मुंबई विश्वविद्यालय से एम.कॉम. में गोल्ड मेडल प्राप्त करनेवाली स्थानीय कैम्प निवासी शिफा खान नजीब खान ने सीए क्वॉलीफाई कर लिया है. उसने यूएससीपीए की पात्रता भी प्राप्त की है. उनके भाई ताबीश खान सिविल इंजीनियर है. वहीं पिता नजीब खान इंस्ट्रूमेंटल इंजीनियर है. जबकि माताजी शबाना खान गृहिणी है.

Back to top button