अमरावती

अंतर्राष्ट्रीय वॉटर पोलो शिविर हेतु आदित्य थेटे का चयन

अमरावती/दि.8– ओडिसा भुवनेश्वर में 7मार्च से 20 अप्रैल दरमियान वॉटरपोले का अंतर्राष्ट्रीय शिविर आयोजित किया गया है.
इस शिविर के लिए हव्याप्र मंडल का जलतरण पटू आदित्य थेटे का जुनिअर अंतराष्ट्रीय शिविर के लिए चयन किया गया है. वह विगत 12 वर्षों से हव्याप्र मंडल में सराव कर रहा है. उसे संस्था की ओर से सभी सुविधा व प्रशिक्षण निःशुल्क दिया गया. आदित्य शेटे ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, जलतरण संगठना के अध्यक्ष व संस्था सचिव डॉ. माधुरी चेंडके तथा सभी जलतरण प्रशिक्षकों को दिया है.

Back to top button