मुंबई/ दि. 8– मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समर्थको की बढती तादाद से घबराए ठाकरे परिवार ने अब शिवसेना को बचाने के लिए सडक पर उतरने का फैसला किया है. शिवसेना प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे शिवसेना भवन में बैठकें ले रहे है. हालांकि इसको लेकर उनके विरोधी आलोचना भी कर रहे है. उनका कहना है कि उध्दव ठाकरे इसी तरह का संवाद कायम रखते तो शायद ये दिन देखने को नहीं मिलते, लेकिन कोविड के बहाने ऑनलाइन मीटिंग लेना उनके लिए नासूर साबित हो गया है. बागी विधायक सशर्ते उध्दव से बातचीत करने को तैयार है. उनका कहना है कि पहले बीजेपी से बात करनी होगी. लेकिन ठाकरे परिवार अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं है. उध्दव शिवसैनिको को लगातार यह संदेश दे रहे है कि वह संघर्ष करने को तैयार है. उध्दव भी राज्यव्यापी दौरा करनेवाले है. लेकिन इसके पहले आदित्य ठाकरे मुंबई के सभी शिवसेना शाखाओें का दौरा कर निष्ठावान शिवसैनिकों से संवाद साधेगे.