
अमरावती प्रतिनिधि/दि.30 – धारणी से 12 किमी दूरी पर दुनी फाटे के पास भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में आदिवासी युवक अरविंद सावलकर की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक हिरालाल गंभीर घायल हो गया. यह हादसा रविवार की दोपहर सामने आया है. प्राथमिक उपचार के बाद हिरालाल को अमरावती रेफर किया गया है. मिली जानकारी के उनसार धारणी नजदीक के चाकर्दा में रहने वाले अरविंद सावलकर (35) व हिरालाल सावलकर (55) दोनों बाइक नंबर एमएच 27/जीएच 6110 पर जा रहे थे तभी मैजिक वाहन नंबर एमएच 27/बीटू- 3676 ने बाईक को टक्कर मार दी. हादसे में अरविंद की मौत हो गई. वहीं हिरालाल गंभीर रुप से घायल हो गया.