अमरावती

ठेका शिक्षकीय पदधारकों का समायोजन करे

महाराष्ट्र राज्य आईडीआई ठेका निदेशक संघर्ष समिति की मांग

अमरावती/ दि.10 – कौशल्य विकास विभाग में होने वाले संभावित शिक्षकीय संवर्ग पदभर्ती पूर्व शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में कार्यरत ठेका शिक्षकीय पदधारकों का समायोजन किया जाए, ऐसी मांग आज आयोजित पत्रकार वार्ता में महाराष्ट्र राज्य आईटीआई ठेका निदेशक संघर्ष समिति के भोजराज कावरे ने की.
पत्रकार वार्ता में कावरे के साथ राहुल चौधरी, गजानन झेटवाटे, आशिष कावरे, प्रवीण लुंगे, अर्चना खैरे, प्रवीण ठाकरे, कुणाल जाधव, सागर कुसनकर आदि उपस्थित थे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि व्यवसाय शिक्षक के माध्यम से कुशल कर्मचारी निर्माण करना, अधिक रोजगार व स्वयं रोेजगार बढाना, इस राज्य शासन के महत्वपूर्ण योजना नुसार 23 अगस्त 2010 के शासन निर्णयानुसार राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में बढाई गई तुकडिया शुरु कर उसके लिए 334 ठेका शिक्षकीय पदधारकों की शासन के नियमित सेवा भर्ती में चयन कर नियुक्त की गई. तब से यह ठेका पदधारक लगातार काम कर रहे है. 11 साल की सेवा देने के बाद भी नियमित सेवा में शामिल करने के लिए कई बार आंदोलन किये गए, शासन से आश्वासन मिलने के बाद भी अब तक शामिल नहीं किया गया. उन्हें समायोजित किया जाए, ऐसी मांग पत्रकार वार्ता के माध्यम से की गई.

Related Articles

Back to top button