अमरावतीविदर्भ

बडनेरा का बैल बाजार शुरू करने की अनुमति दे प्रशासन

मंडी प्रशासन की ओर से सौंपा गया जिलाधीश को निवेदन

अमरावती/दि.२ – कोरोना संक्रमण काल एवं लॉकडाउन के चलते विगत अनेक माह से अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिती के कार्यक्षेत्र में रहनेवाले बडनेरा के साप्ताहिक बैल बाजार को बंद कर दिया गया है. किंतु इन दिनों किसानों को अपनी खेती-किसानी से संबंधित कामों के लिए बडे पैमाने पर बैलों की जरूरत पडती है. ऐसे में अब प्रशासन द्वारा इस बैल बाजार में दोेबारा कामकाज शुरू करने की अनुमति दी जानी चाहिए. इस आशय का निवेदन फसल मंडी प्रशासन द्वारा जिलाधीश कार्यालय को दिया गया है.

मंडी प्रशासन की ओर से सौंपे गये पत्र में कहा गया है कि, बारिश के मौसम दौरान किसानों द्वारा बडे पैमाने पर बैलों सहित गाय, भैस व बकरियोें जैसे दुधारू जानवरों की खरीदी-बिक्री की जाती है, लेकिन इस समय विगत तीन-चार माह से फसल मंडी अंतर्गत संचालित होनेवाला बैल बाजार यानी जानवरों की मंडी पूरी तरह से बंद है. जिसके चलते क्षेत्र के किसानों को काफी तकलीफों व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. ऐसे में अनलॉक की प्रक्रिया के तहत अब साप्ताहिक बैल बाजार को भी खोलने की अनुमति दी जाये. मंडी सभापति अशोक दहीकर व मंडी सचिव दीपक विजयकर के हस्ताक्षरवाला यह पत्र जिलाधीश कार्यालय में सौंपते समय अशफाक खान, अनवर खान व शेख आमीर आदि उपस्थित थे.

Back to top button