अमरावतीमहाराष्ट्र

क्षमता ठाकुर की संकल्पना पर प्रशासन ने लगाई मुहर

पर्यावरण पूरक गणेश विसर्जन करने वाले विद्यार्थियों का किया जाएगा सम्मान

अमरावती/दि.20-विगत 13 वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जा रहे अपने सामाजिक अभियानों द्वारा सर्व परिचित पर्यावरण मित्र एवं आकाशवाणी कलाकार,होली क्रॉस कान्वेंट की इयत्ता 9 वीं की छात्रा क्षमता संतोष ठाकुर ने सोशल मीडिया का सदुपयोग कर पर्यावरण के हित में सभी विद्यार्थियों को मिट्टी के श्री गणेश स्थापन करने की सलाह दी, साथ ही मिट्टी की मूर्तियां बनाने वाले सभी कुंभारों एवम् मूर्ति विक्रेताओं को पर्यावरण पूरक विसर्जन संबंधित विस्तृत जानकारी युक्तपत्र विद्यार्थियों के लिए दिए गए. जिसमें लिखा गया है कि विसर्जन किस तरह से किया जाना चाहिए. अमरावती महानगर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त दिलीप देशमुख, उपायुक्त नरेंद्र वानखेड़े सहित शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, जिप माध्यमिक शिक्षाधिकारी प्रिया देशमुख, प्राथमिक शिक्षाधिकारी बुद्धभूषण सोनोने ने क्षमता ठाकुर द्वारा दिए गए पर्यावरण पूरक गणेश विसर्जन संबंधित निवेदन को लेकर अपनी सहमति दर्शाई साथ ही जिले के सभी विद्यार्थियों तक जनजागृति हो इस आशय के अपने प्रपत्रक जारी किए. पर्यावरण पूरक मिट्टी के श्री गणेश बिठाकर उन्हें विधिवत अपने ही घर टब या गमले में विसर्जित करने पर उसी मिट्टी में अन्य मिट्टी एवं खाद मिश्रित कर वृक्ष लगाकर जतन करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा, साथ ही प्लास्टर ऑफ पेरिस से किनारा कर पर्यावरण पूरक मिट्टी की मूर्तियां बनाने वाले सभी मूर्तिकारो एवं कुंभारो का भी सम्मान चिन्ह देकर गौरव किया जाएगा. सभी विद्यार्थी अपना नाम, विसर्जन का छाया चित्र वर्ग शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप पर या मौखिक रूप में संग्रहित करें, मुख्याध्यापक, प्राचार्य अपने स्कूल के इको फ्रेंडली विद्यार्थियों की कुल संख्या सोमवार 23 सितंबर तक राजनंदिनी स्मृति फाउंडेशन के 9370101577 इस संपर्क क्रमांक पर सूचित करने का आवाहन प्रशासन ने अपने परिपत्रक द्वारा किया है.

Related Articles

Back to top button