प्रशासन ने छिपायी शासन से मंजूर प्रकल्प की जानकारी
पूर्व महापौर चेतन गावंडे का गौप्यस्फोट
* 2 वर्ष पहले मंजूर हुआ है निर्माण साहित्य कचरे पर प्रक्रिया का प्रकल्प
अमरावती/दि.2– अमरावती महानगरपालिका प्रशासन द्बारा केंद्र सरकार द्बारा मंजूर किये गये निर्माण साहित्य कचरे पर प्रक्रिया प्रकल्प की जानकारी 2 वर्ष तक छिपाये रखने पर पूर्व महापौर चेतन गावंडे ने मनपा प्रशासन को घेरते हुए इसे गंभीर बात बताया. चेतन गावंडे ने बताया कि, स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान अंतर्गत गठीत मुख्य सचिव की उच्चधिकार समिति ने राज्य के 383 स्थानीय निकाय संस्थाओं में घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्पों को मान्यता दी. इन प्रकल्पों पर काम शुरु है. साथ ही केंद्र सरकार द्बारा निर्गमित निर्माण साहित्य पर प्रक्रिया निर्णय 2016 पर प्रभावी अमल के लिए अमरावती महानगरपालिका को 75 टीपीडी प्रकल्प मंजूर कर केंद्र ेके हिस्सें के 1.75 करोड व राज्य के हिस्सें के 1.16 करोड व स्थानीय निकाय संस्था का हिस्सा 2.08 करोड ऐसे 5 करोड रुपए के प्रकल्प को प्रशासकीय मान्यता प्रदान की. 28 जनवरी 2020 को यह प्रशासकीय मान्यता मिली. इसके लिए निधि भी दिया गया. लेकिन मनपा प्रशासन द्बारा संबंधित जानकारी सदन में नहीं रखी गई. यह गंभीर बात है. मुंबई महानगरपालिका अधिनियम का उल्लंघन है. इस पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग पूर्व महापौर चेतन गावंडे द्बारा की गई है.
देश के सभी शहरों के लोगों को स्वच्छ पर्यावरण, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए केंद्र सरकार द्बारा देशव्यापी स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तर्ज पर स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान की संकल्पना सामने आयी. जिसके तहत हागनदारीमुक्त व घनकचरा व्यवस्थापन इन दो प्रमुख घटकों का समावेश किया गया. इसी के साथ ही निर्माण साहित्य प्रक्रिया प्रकल्प पर भी काम करने के निर्देश देते हुए इस प्रकल्प के लिए निधि भी मंजूर किया गया. लेकिन जिस प्रकल्प को शासन ने 2 वर्ष पहले ही मान्यता प्रदान कर निधि का वितरण भी कर दिया, उसकी जानकारी मनपा प्रशासन द्बारा सदन पटल पर नहीं रखी गई. जिस पर कडी आपत्ति दर्ज करते हुए संबंधित निर्माण साहित्य प्रक्रिया प्रकल्प जल्द से जल्द शुरु कराने की मांग भी पूर्व महापौर गावंडे द्बारा निगमायुक्त को दिये गये पत्र में की गई है.