अमरावती

वधान परिषद चुनाव की मतगणना हेतु प्रशासन तैयार

नेमाणी गोदाम में रखी है मतपेटियां

सुरक्षा दीवार बनाई, परसो सबके सामने तोडी जाएगी
अमरावती दि. 31- बडनेरा रोड के नेमाणी गोदाम परिसर में प्रशासन और पुलिस ने परसो 2 फरवरी को होने जा रही स्नातक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना की काफी तैयारी कर ली है. उसी तैयारी की एक-एक चीज को अमरावती मंडल के प्रेस फोटोग्राफर अक्षय नागापुरे ने लिया है. जिसके अनुसार वहां स्ट्रांगरुम बनाया गया है. जिसके अंदर पांचो जिलो से लाई गई 75 बूथ की मतपेटियां रखी गई है. सुरक्षा के लिहाज से बकायदा सीमेंट कांक्रिट की दीवार बनाई गई है. उसी प्रकार तीसरी आंख अर्थात सीसीटीवी का पहरा भी है. पुलिस प्रशासन ने अपनी ड्यूटी संभाली ली है. चुनाव आयोग के निर्देशानुरुप 23 प्रत्याशियों के मत का विभाजन करने गत्ते के ट्रे बनाए गए है.

Back to top button