अमरावतीमुख्य समाचार

जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान दें प्रशासन

पत्रवार्ता में वंचित बहुजन आघाडी ने उठायी मांग

अमरावती/दि.26– अमरावती शहर सहित जिले के सर्वसामान्य लोगबाग अपने इलाज हेतु अमरावती शहर स्थित जिला सामान्य अस्पताल में आते है, जहां पर मरीजोें के इलाज के लिए स्वास्थ्य सुविधाओें का विस्तार व विकास किया जाना बेहद जरूरी है. जिसकी ओर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमे सहित राज्य सरकार द्वारा गंभीरतापूर्वक ध्यान दिये जाने की सख्त जरूरत है. इस आशय का प्रतिपादन यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में वंचित बहुजन आघाडी के जिलाध्यक्ष प्रा. शैलेश गवई द्वारा किया गया.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड परिसर स्थित के मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रकार परिषद में उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही वंचित बहुजन आघाडी के जिलाध्यक्ष प्रा. शैलेश गवई ने जिला सामान्य अस्पताल को शहीद-ए-आजम सरदार भगतसिंह का नाम देने, जिला सामान्य अस्पताल में रक्त संक्रमण समन्वय समिती स्थापित करने, जिले में आयोजीत होनेवाले रक्तदान शिबिरों में सरकारी रक्तपेढी का सहभाग बढाने, वर्ष 2017 से बंद पडे सुपर स्पेशालीटी अस्पताल के फेज-2 को तत्काल शुरू करने, इर्विन चौक परिसर के आसपास ही सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू करने, विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में संदर्भ रक्तपेढी शुरू करने व सभी मंजुर पदों पर नियुक्ति करने, 11 सीटर रक्तदान शिबिर वाहन को मंजूर करने तथा रक्तपेढी विभाग में अपर्याप्त निधी की वजह से अटके कामों को पूरा करने के लिए जल्द से जल्द आवश्यक निधी आवंटित करने की मांग उठाई गई.
इस पत्रकार परिषद में वंचित बहुजन आघाडी के आशिष लुल्ला, विद्या वानखडे, प्रमोद राउत, बाजाराव गायकवाड, सुनिता रामटेके, शिवबंद खिराडे, डॉ. मनोज अडवानी, सूरज ढवले व अमरदीप खिराडे आदि भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button