अमरावती

कोविड अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी दे प्रशासन

युवा स्वाभिमान के शहराध्यक्ष हिंगासपुरे ने की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – शहर सहित जिले में इन दिनों बडे पैमाने पर कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है और रेमडेसिविर इंजेक्शन व ऑक्सिजन की किल्लत के चलते कई मरीजोें की मौत भी हो रही है. साथ ही साथ इन दिनों मरीजों को कोविड अस्पतालों में बेड ही उपलब्ध नहीें हो रहे है. ऐसे में मरीजों के रिश्तेदारों को संचारबंदी के बावजूद शहर के अस्पतालों में बेड प्राप्त करने हेतु दर-दर भटकना पड रहा है. अत: यह जरूरी है कि, जिला एवं मनपा प्रशासन द्वारा एक ही स्थान पर किस अस्पताल में कितने बेड उपलब्ध है, इसकी जानकारी प्रदान की जाये. इस आशय की मांग युवा स्वाभिमान पार्टी के शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे द्वारा जिलाधीश को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, शहर सहित जिले के सभी सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों के पत्ते व फोन नंबर सहित वहां कितने बेड उपलब्ध है, इसकी जानकारी प्रशासन द्वारा स्थानीय अखबारों के माध्यम से रोजाना प्रसारित की जाये, ताकि कोविड संक्रमित मरीज के परिजनों को सुविधा हो सके.

Back to top button