अमरावती

कोरोना संक्रमण का भय कम करने जनजागृति करें प्रशासन

रिपब्लिकन सेना ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – कोरोना संक्रमण का भय अभी भी लोगों में बना हुआ है. यह भय जल्द से जल्द दूर करने के लिए प्रशासन की ओर से जनजागृति की जानी चाहिए. इस संबंध में रिपब्लिकन सेना की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि बीते ५ से ६ महिने से देश में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाऊन घोषित किया गया था. लॉकडाऊन चरणबध्द तरीके से खोला जा रहा है. बावजूद इसके जनजीवन अब तक पटरी पर नहीं लौटा है. कोरोना का मरीजों को कोई भी परेशानी नहीं हो रही है. मरनेवालोंं का प्रतिशत ३ फीसदी और जीवित रहनेवालों का प्रतिशत ९७ है. बावजूद इसके प्रशासन की ओर से मीडिया व फोन की कोरोना कॉलरट्यून के जरिए दहशत फैलाने का काम किया जा रहा है. यह कॉलरट्यूबन बंद की जाए. कोरोना बीमारी की दहशत को दूर करने के लिए प्रशासन की ओर से मीडिया के माध्यम से जनजागृति की जाए. इन मांगों की दखल नहीं लेने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपते समय गोपाल ढेकेकर, अरविंद नगराले, विठ्ठलराव तंतरपाले, वैशाली काले, दिनेश जाधव, सतीश दुर्योधन, मारोती गेडाम, विनोद डोंगरे, किसनराव हांडे, भीमराव धंदर, जयश्री दुर्योधन, अर्जुन कोल्हे, जितेन्द्र दुपारे आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button