* शासकीय विश्रामगृह में जिला नियोजन समिति की बैठक
अमरावती/ दि.26 – ग्रामीण क्षेत्रों में विविध विकास कामों के लिए जिला नियोजन समिति व्दारा बडे प्रमाण में निधि उपलब्ध करवायीगई. किंतु अब भी अनेको कामों की शुरुआत नहीं की गई. कामों को लेकर प्रशासन की लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा ऐसा प्रतिपादन जिले की पालकमंत्री तथा राज्य की महिला व बालविकास मंत्री यशोमती ठाकुर ने व्यक्त किए. वे जिला परिषद जिला नियोजन समिति विषय कामकाज की बैठक में बतौर अध्यक्ष के तौर पर बोल रही थी.
समीक्षा बैठक में पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने निविदा पूर्ण किए जाने वाले कामों की शुरुआत किए जाने तथा शेष कामों की निविदा प्रक्रिया तत्काल किए जाने के भी निर्देश दिए और दो दिनों के पश्चात पुन: समीक्षा बैठक ली जाएगी ऐसा भी कहा. समीक्षा बैठक में दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे, जि.प. अध्यक्ष बबलू देशमुख, उपाध्यक्ष विट्ठलराव चव्हाण, जिप सभापति बालासाहब हिंगणीकर, पूजा आमले, पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप, पूर्व सभापति जयंतराव देशमुख, जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविशांत पंडा उपस्थित थे.