अमरावतीमहाराष्ट्र

क्रीडा संकुल के विस्तारित निर्माण हेतु 29 करोड के बजट को मिली प्रशासकीय मंजूरी

विधायक सुलभा खोडके प्रयास सफल

* डिप्टी सीएम पवार व मंत्री बनसोडे का माना आभार
अमरावती/दि.6-अमरावती नगरी की खेल विरासत रहने वाले विभागीय क्रीडा संकुल में विभिन्न खेल व शिक्षा और प्रशिक्षण तथा स्पर्धा आयोजन की बेहतर सुविधा है. इस संदर्भ में और भी अच्छा नियोजन करने पर राष्ट्रीय दर्जे की स्पर्धा का आयोजन किया जा सकता है. इस बात को ध्यान में रखकर विधायक सुलभा खोडके ने विभागीय क्रीडा संकुल अमरावती में आवश्यक खेल सुविधाओं की निर्मिती और भौतिक संसाधन की उपलब्धता को लेकर सरकार स्तर पर प्रयास किए. जिसके फलस्वरूप अब विभागीय क्रीडा संकुल का नूतनीकरण व क्रीडा सेवाओं के विस्तारित निर्माणकार्य हेतु 29 करोड के बजट को प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की गई है. इसके लिए विधायक सुलभा खोडके ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार व खेल मंत्री संजय बनसोडे, क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय के संचालक तथा संभागीय आयुक्त डॉ.निधि पाण्डेय का आभार मानते हुए अभिनंदन किया.
अमरावती विभागीय क्रीडा संकुल का नूतनीकरण व क्रीडा सेवाओं के विस्तारित निर्माणकार्य के सुधारित बजट और प्रारूप को लेकर विभागीय क्रीडा समिती की बैठक 25 सितंबर 2023 को विभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त डॉ.निधि पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई थी. बैठक में विधायक खोडके ने क्रीडा सुविधा, नई खेल सामग्री, भौतिक सुविधा, विद्युतीकरण, सुरक्षा की दृष्टि से उपाय योजना आदि काम जलद गति से होना आवश्यक है ऐसा कहा था. प्रस्तावित निर्माण कार्य लोकनिर्माण विभाग द्वारा करने के बारे में सूचित किया था. विभागीय क्रीडा संकुल के विद्यमान इनडोअर हॉलच का नूतनीकरण, विद्यमान छत के टीन हटाना, आदि सहित अन्य खेल सुविधाओं के लिए 29 करोड 32 लाख 81 हजार रुपये खर्च का बजट व प्रारूप सरकार को भेजा गया था. राज्य क्रीडा विकास समिति की बैठक में इस संबंध में सकारात्मक निर्णय लेकर मंजूरी प्रदान की गई है. क्रीडा संकुल में बढोतरी शासन अनुदान 30 करोड की सीमा को ध्यान में रखते हुए 29 करोड 32 लाख 81 हजार के बजट व प्रारूप को सुधारित प्रशासकीय मंजूरी मिलने संदर्भ में क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य की ओर से शासन निर्णय निर्गमित किया है. अमरावती के खेल विकास को मजबूति देने वाला निर्णय लेने पर विधायक खोडके ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार, खेल मंत्री संजय बनसोडे तथा क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय के संचालक, अमरावती संभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय का आभार माना है.

Related Articles

Back to top button