अमरावतीमहाराष्ट्र

तिवसा, चांदूर रेल्वे व धामणगांव पंस में 15 को लागू होगा प्रशासक राज

चुनाव लटके रहने का परिणाम, जिले के सभी स्वायत्त निकायों पर प्रशासकों का ताबा

अमरावती/दि.3 – धामणगांव तहसील के निर्माण हेतु जब से चांदूर रेल्वे व तिवसा तहसीलों का विभाजन हुआ है, तब से इन तीनों तहसीलों की पंचायत समितियों के चुनाव जिले की अन्य पंचायत समितियों के साथ नहीं होते, बल्कि स्वतंत्र तौर पर कराये जाते है और इन तीनों पंचायत समितियों का कार्यकाल जिले की अन्य पंचायत समितियों की तुलना में अलग होता है. इन तीनों पंचायत समितियों का कार्यकाल आगामी 14 दिसंबर को खत्म होने जा रहा है. लेकिन अब तक प्रभाग रचना व आरक्षण का ड्रा तय नहीं होने के चलते इन तीनों पंचायत समितियों में फिलहाल चुनाव नहीं कराये जा सकते. जिसके चलते इन तीनों पंचायत समितियों पर 15 दिसंबर को प्रशासक की नियुक्ति कर दी जाएगी. इसके साथ ही जिले के सभी स्थानीय निकायों पर प्रशासकों का कब्जा हो जाएगा.
बता दें कि, जिला परिषद का कार्यकाल 20 मार्च 2022 को खत्म हो गया था. साथ ही अमरावती, अचलपुर, चिखलदरा, चांदूर बाजार, मोर्शी, वरुड, अंजनगांव सुर्जी, दर्यापुर, भातकुली व नांदगांव खंडेश्वर पंचायत समितियों का कार्यकाल 13 मार्च 2022 को खत्म हुआ था और इन सभी स्थानीय स्वायत्त निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति पहले ही कर दी गई है. वहीं अब तिवसा, धामणगांव व चांदूर रेल्वे पंचायत समितियों का कार्यकाल आगामी 14 दिसंबर को खत्म होते ही तीनों पंचायत समितियों ने मौजूदा बीडीओ को प्रशासक का पदभार सौंपा जाएगा.
ज्ञात रहें कि, स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा इस समय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है. जिसके तहत प्रभाग रचना व आरक्षण प्रक्रिया के पूर्ण रहने के बावजूद निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है. जिसके परिणाम स्वरुप जिला परिषद सहित 11 पंचायत समितियों तथा महानगरपालिका व सभी नगर परिषदों एवं नगर पंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति की गई है. वहीं शेष 3 पंचायत समितियों में अब तक लोक नियुक्त पदाधिकारी कार्यरत थे. जिनका कार्यकाल आगामी 14 दिसंबर को खत्म होने जा रहा है और अब इन तीनों पंचायत समितियों में भी प्रशासक राज की शुरुआत होगी. ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि, अब जिले में सभी स्वायत्त निकायों के चुनाव जल्द ही एकसाथ कराये जाएंगे और यहां से सभी पंचायत समितियों का कार्यकाल अब समसमान रहने के साथ ही एकसाथ शुरु होकर एकसाथ खत्म होगा.

* तीनों पंस में प्रभाग रचना व आरक्षण का ड्रा बाकी
चांदूर रेल्वे, धामणगांव व तिवसा पंचायत समितियों का कार्यकाल आगामी 14 दिसंबर को खत्म होने जा रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए 3 माह पहले ही प्रभाग रचना तय करते हुए आरक्षण के ड्रा की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाना था. परंतु तीनों तहसीलों में निर्वाचन आयोग द्वारा यह प्रक्रिया अब तक नहीं कराई गई. जिसके चलते इन पंचायत समितियों में फिलहाल चुनाव कराना संभव नहीं है. ऐसे में तीनों पंस के जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म होते ही वहां पर 15 दिसंबर से प्रशासक की नियुक्ति रहेगी.

* एकसाथ चुनाव होने की प्रबल संभावना
जिला परिषद की सदस्य संख्या को 59 से बढाकर 66 किया गया है. साथ ही पंचायत समितियों की सदस्य संख्या 118 से बढकर 132 हो गई है. ऐसे में अब जल्द ही चुनाव से संबंधित निर्णय होकर अदालती मामले में फैसला आने की उम्मीद जतायी जा रही है. इसके चलते जिला परिषद सहित सभी पंचायत समितियों तथा कुछ दिनों के अंतराल पर मनपा, नगर परिषद व नगर पंचायतों के चुनाव करवाये जाने की संभावना प्रशासन द्वारा जतायी जा रही है.

* प्रशासक राज के चलते लटके विधान परिषद के चुनाव
विधान परिषद के स्थानीय स्वायत्त निकाय निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहने वाले पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल का कार्यकाल 22 जून 2024 को खत्म हो गया. इस निर्वाचन क्षेत्र हेतु वर्ष 2018 में कराये गये चुनाव में 488 मतदाता थे. वहीं जून माह के दौरान तिवसा, चांदूर रेल्वे व धामणगांव रेल्वे पंचायत समिति के अलावा सभी स्वायत्त निकायों का कार्यकाल खत्म होकर वहां प्रशासक राज जारी था. ऐसे में इन सभी स्वायत्त संस्थाओं के आम चुनाव होने तक नई मतदाता सूची तैयार नहीं की जा सकती. जिसके चलते विधान परिषद के चुनाव भी लटके हुए है. बता दें कि, विधान परिषद चुनाव में पंचायत समिति के केवल सभापति ही मतदाता के तौर पर हिस्सा ले सकते है.

* कहां पर कब से प्रशासक राज
जिला परिषद – 20 मार्च 2022
10 पंचायत समिति – 13 मार्च 2022
धारणी पंचायत समिति – 24 जून 2022
तिवसा, चांदूर, धामणगांव – 14 दिसंबर 2024

Back to top button