अमरावती मनपा मेें 8 मार्च से प्रशासक राज
मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल अगले माह होगा खत्म
अमरावती/दि.11– स्थानीय महानगरपालिका के चुनाव कराने में इस बार कुछ विलंब हो सकता है, जबकि मनपा के मौजूदा पदाधिकारियों व सदस्यों का कार्यकाल आगामी 8 मार्च को खत्म होने जा रहा है. जिसके परिणाम स्वरूप राज्य निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शक तत्वों के अनुसार आगामी 8 मार्च से मनपा में प्रशासकराज शुरू होगा, ऐसे संकेत दिखाई दे रहे है.
बता दें कि, राज्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार मनपा के आम चुनाव के मद्देनजर विगत दिनों ही प्रारूप प्रभाग रचना की संशोधित सूची घोषित हुई. जिस पर आगामी 14 फरवरी तक आपत्ति व आक्षेप मंगाये जायेंगे. जिसके बाद एससी व एसटी संवर्ग के प्रभागनिहाय आरक्षण घोषित किया जायेगा. पश्चात अप्रैल माह के अंतीम या मई माह के पहले सप्ताह में मनपा के आम चुनाव कराये जा सकते है. किंतु चूंकि मनपा के मौजूदा सदन का कार्यकाल आगामी 8 मार्च को ही खत्म होने जा रहा है और मनपा का चुनाव इसके बाद ही कराया जा सकता है. अत: कार्यकाल खत्म होने से लेकर चुनाव पश्चात नये सत्ता पक्ष के अस्तित्व में आने तक मनपा में प्रशासक की नियुक्ति की जायेगी, ऐसे स्पष्ट संकेत दिखाई दे रहे है.
* प्रभाग आरक्षण की ओर सभी का ध्यान
महानगर पालिका के आगामी चुनाव के मद्देनजर प्रभाग रचना का संशोधित प्रारूप प्रकाशित किया जा चुका है. जिस पर प्राप्त होनेवाले आपत्तियों व आक्षेपों का निपटारा करने के बाद प्रभागनिहाय आरक्षण घोषित किया जायेगा. इसके बाद ही किस प्रभाग से कौन अपना भाग्य आजमायेगा, यह साफ होगा. ऐसे में अब सभी का ध्यान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिलाओं के लिए आरक्षित होनेवाले प्रभागों की ओर लगा हुआ है. इसमें ओबीसी आरक्षण भी बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा.