अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा नूर नगर ऊर्दू शाला क्र.9 में प्रवेश हाऊस फुल

शाला के मुख्याध्यापक व शाला व्यवस्थापन समिती के प्रयास ला रहे रंग

अपने बच्चों को मनपा स्कूल में भर्ती कराने पालकों की रेल-चेल
अमरावती/दि.21– एक ऐसा समय था जब शहर की मनपा स्कूलों के लिए शिक्षक घर-घर घूम कर विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश के लिए पालकवर्ग से आग्रह करते थे. कर्ई बार प्रवेश के बाद भी विद्यार्थी स्कूल से भाग कर खेलने लग जाते थे. विद्यार्थियों की संख्या कम होने के कारण मनपा क्षेत्र की कई शालाओं को बंद करना पड गया था. किंतु अब समय के बदलते दौर के साथ पालकवर्ग जहां एक ओर आरटीई से मोह भंग होने के कारण तथा मनपा में स्कूलों में मिल रही सुविधाओं के कारण अब मनपा की स्कूलों में अपने बच्चों का प्रवेश कराने कतारो में खडे नजर आ रहे है. वही शहर में पहली बार किसी मनपा स्कूल में हाऊस फूल का बोर्ड लगना यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है. नूर नगर स्थित मनपा शाला क्रमांक 9 में विद्यार्थियों की पढाई तथा उनके परीक्षा परिणामों को देखते हुए अब पर परिसर के पालकवर्ग अपने बच्चों को इस शाला में भर्ती कराने के लिए सुबह से ही कतार में खडे नजर आ रहे है. जिसके चलते आगामी सत्र के लिए इस शाला में विद्यार्थियों की संख्या फूल हो चुकी है. बावजूद पालकवर्ग अपने बच्चों को शाला में प्रवेश हेतु इंतजार कर रहे है. वर्ष 2022-23 से ही नई शाला समिती व मुख्याध्यापक के प्रयासों तथा शाला में उत्कृष्ठ पढाई व विद्यार्थियों को मिलने वाली शिक्षा को देखते हुए यहां की विद्यार्थी संख्या अब 35 से बढ कर नये सत्र के लिए पूरे 1200 हो जाने से तथा किसी मनपा की स्कूल में पहली बार हाऊस फूल का बोर्ड लगाए जाने से मनपा शिक्षा विभाग स्वयं को गौरवांवित महसुस कर रहा है. वही शाला की ओर से बढे हुए विद्यार्थियों के लिए नये कक्ष बनाए जाने की मांग भी की जा रही है.

वर्ष 2007 में स्थानीय नुर नगर (अरफ़ात कॉलोनी) परिसर में पूर्व पार्षद कलंद्रोद्दीन पठाण व जावेद सर (क.च.) के सफल प्रयासो से मनपा व्दारा जे.के बिल्डिंग के एक रूम मे शुरू की गई शाला आज एक बहुत बड़ी विशाल उत्कृष्ट शाला बन गई है. वर्ष 2011 मे इस शाला को मनपा उर्दू शाला क्र. 9 का नाम दिया गया है. बता दें कि शाला व्यवस्थापन समिती अध्यक्ष अहमद शाह व उपाध्यक्ष ज़ुल्फोद्दीन पठाण तथा पालकों ने मनपा उर्दू शाला क्र. 9 नुर नगर में शाला प्रगती व हर वर्ष विद्यार्थियों की संख्या का प्रमाण बढ़ाने की खास वजह बताई है, जिसमें शाला के मुख्याध्यापक का पालकों से अच्छा संपर्क, शिक्षको का अच्छा स्वभाव, शाला का अनुशासन, शैक्षणिक व स्वच्छ वातावरण, मेहनती शिक्षक/शिक्षिका, विद्यार्थियों के लिए डिजिटल क्लास रूम और विद्यार्थियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं है. 2007 से अभी तक मो. जावेद सर (मुख्या.) ने मनपा प्रशासन के साथ पत्र व्यवहार कर शाला के अनेक विकास कार्य पूर्ण किये है. हाल ही में स्कूल मे शानदार कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया तथा शाला की विद्यार्थी संख्या 2007 में 35 से बढ कर अब 2024 में 1200 तक पहुंच गई है. शाला का दर्जा वर्ग 1ली से वर्ग 10वीं तक शिक्षक संख्या 1 से 20 तक कर दिया है. बढ़ती हुई विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुये. मुख्याध्यापक मो.जावेद ने 20 डिजिटल क्लास रूम का प्रस्ताव तैयार करके मनपा प्रशासन को प्रस्तुत किया है. जिस पर मनपा शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम ने शाला का निरीक्षण विजिट कर प्रस्ताव को आगे बढ़ा दिया है.

* मनपा शाला के लिए यह गौरव की बात
इस वर्ष 2024-25 के लिए मनपा शाला क्र. 9 नूर नगर में वर्ग 1 ली में 150 विद्यार्थीयों व पूर्व प्राथ(केजी) वर्ग मे 120, विद्यार्थी का प्रवेश हुआ है. पुरे शाला की विद्यार्थी संख्या 1200 से ज़्यादा हो गई हैं. जिसको देखते हुए शाला के मुख्य द्वार पर हाउस फुल प्रवेश का बोर्ड लगाना पढ़ा है. फिर भी कई पालक बच्चों के नाम इस मनपा शाला में दाखिल करवाने के लिए रोजाना प्रयास कर रहे. महानगर पालिका की शाला में हाउस फुल का बोर्ड लगना शिक्षण विभाग के लिए गर्व की बात है.
– मो. जावेद (मुख्याध्यापक)

Related Articles

Back to top button