अमरावती

कक्षा 11 वीं के पहले प्रवेश राउंड में 5,543 विद्यार्थियों का प्रवेश निश्चित

अमरावती/दि.28 – शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन पध्दति से आवेदन करनेवाले 8,158 विद्यार्थियों में से पहले राउंड के तहत 5,534 विद्यार्थियों की प्रवेेश सूची केंद्रीय ऑनलाईन प्रवेश समिती द्वारा जारी की गई है.
कोविड संक्रमण के चलते लंबे समय से अटकी पडी कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया गत रोज से शुरू हुई. इससे पहले ऑनलाईन प्रवेश समिती द्वारा 14 से 22 अगस्त तक कक्षा 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के ओर से प्रवेश आवेदन स्वीकार किये गये. इस दौरान 8,158 विद्यार्थियों ने ऑनलाईन पध्दति से आवेदन किये थे. जिसमें से 5,534 विद्यार्थियों को गुणवत्ता के अनुसार पहले राउंड के तहत कक्षा 11 वीं में प्रवेश दिया गया. इसमें से कला शाखा हेतु 1,065, वाणिज्य शाखा हेतु 821, विज्ञान शाखा हेतु 3,467 विद्यार्थियों का प्रवेश निश्चित किया गया. बता दें कि, अमरावती शहर में स्थित महाविद्यालयों में कला शाखा की 3,460, वाणिज्य शाखा की 2,660, विज्ञान शाखा की 6,940 तथा एमसीवीसी की 2,930 ऐसी कुल 15,990 सीटें उपलब्ध है. जिसमें से पहले राउंड के तहत 5,534 सीटों हेतु विद्यार्थियों का प्रवेश तय हुआ है. पहले राउंड की प्रवेश सूची में शामिल किये गये विद्यार्थियों को आगामी 30 अगस्त तक संबंधित कनिष्ठ महाविद्यालयों में अपना प्रवेश निश्चित करना होगा. जिसके पश्चात शेष विद्यार्थियों एवं शेष सीटों के लिए 31 अगस्त से दूसरे राउंड की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इस बार कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु कुल चार राउंड की प्रवेश प्रक्रिया चलायी जायेगी.

इन हाउस, मैनेजमेंट व मायनॉरिटी कोटे के प्रवेश निश्चित

कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु जिन विद्यार्थियों ने इन हाउस, मैनेजमेंट व मायनॉरिटी कोटे से आवेदन किया था. उसमें से 870 विद्यार्थियों का प्रवेश 26 अगस्त तक तय कर दिया गया है. जिसके बाद राउंडनिहाय प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है.
– प्रा. अरविंद मंगले
समन्वयक, कक्षा 11 वीं केंद्रीय ऑनलाईन प्रवेश समिती

Back to top button