अमरावतीविदर्भ

शासकीय आयटीआय में छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया बढी

(Admission of students in ITI increased) ३१ अगस्त तक बढायी प्रवेश की तारिख

प्रतिनिधि/ दि.२२

अमरावती – स्थानीया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने वाली छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया ३१ अगस्त तक बढा दी गई है. राज्य के सभी जिलें में छात्राएं प्रवेश ले सकती है और प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं रोजगार कर सकती है. इच्छूक छात्राएं admission.dvet.gov.in इस संकेत स्थल पर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकती है. प्रवेश सत्र २०२० के लिए संस्था में एक वर्ष कालावधि का कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग अस्टिेंड, इंटिरियर डेकोरेशन एंड डिजाइनिंग, मल्टि मीडिया एनिमेशन एंड स्पेशन इफेक्ट, बेसिक कॉस्मेटोलॉजी (ब्यूटीपार्लर), ड्रेस मेंकिग आदि अभ्यासक्रम उपलब्ध है.

प्रथम आने वाली छात्राओं को आवेदन करना होगा उसके पश्चात उम्मीदवार को जो ड्रेड वे ऑप्शन भरना होगा. आवेदन कंफमेशन करने के लिए संस्था में जाने की आवश्यकता नहीं होगी. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था छात्राओं की यह केवल अमरावती जिले की ही महिला छात्राओं के लिए एकमेव शासकीय संस्था है. इसमें प्रवेश के लिए उम्र का बंधन नहीं है. उसी प्रकार प्रदेश, जिला व तहसील का भी बंधन नहीं है. सभी इच्छूक उम्मीदवार इसका फायदा लें ऐसा आहवान शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (महिला छात्रा) इर्विन चौक मोर्शी रोड के प्राचार्य पी.जी. कुंमरे ने किया.

Back to top button