अमरावती

दसवीं के अंकों पर ही होंगे ‘आईटीआई’ के प्रवेश

व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण संचालनालय की जानकारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – राज्य के सभी शासकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के शिल्प कारागिर प्रशिक्षण योजना अंतर्गत प्रवेश सत्र 2021 के लिए प्रवेश यह दसवीं की अंक पत्रिका के अंकों के आधार पर केंद्रीय ऑनलाइन प्रवेश प्रणाली से किये जाएंगे, इस तरह की जानकारी व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण संचालनालय ने दी है. राज्य की 358 तहसील में 417 शासकीय आईटीआई है. यहां तकरीबन 1 लाख सिटें है. उसमें आदिवासी क्षेत्र में आदिवासियों के लिए 61 संस्था, अनुसूचित जाति व नवबौध्दों के लडकेर, लडकियों के लिए 04 उच्चस्तर संस्था, अल्पसंख्यकों के लिए स्वतंत्र 02 संस्था व 43 शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में स्वतंत्र टूकडी, महिलाओं के लिए 15 तथा 28 आदिवासी आश्रम शाला संस्था का समावेश है.
वहीं दूसरी ओर 538 निजी आईटीआई कार्यरत है. उनकी वार्षिक प्रवेश संस्था तकरीबन 50 हजार है. सभी प्रवेश ऑनलाइन होंगे, प्रवेश संबंधी नियम, आवश्यक कागजातों की जानकारी व प्रवेश कार्यपध्दति पुस्तिका जल्द ही संकेत स्थल पर दी जाएगी ऐसा कहा है. राज्य के ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों ने कौशल्य प्रशिक्षण का लाभ लेने बाबत कौशल्य विकास व उद्योजकता विभाग ने आह्वान किया है. साथ ही प्रवेश का टाईमटेबल जल्द ही घोषित किया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button