अमरावती

विवि परीक्षा के चक्कर में पीजी के प्रवेश रूके

करीब १ लाख विद्यार्थी एडमिशन की चिंता में

अमरावती/दि.१५ – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के पदवी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दो बार स्थगित होने के साथ ही ‘तारीख पे तारीख‘ के चक्कर में फंसी है. ऐसे में पदवी परीक्षाएं खत्म होेकर पदव्युत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश कब शुरू होंगे, इस बात की चिंता ८० हजार से १ लाख विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रवेश की चिंता सता रही है. विगत सात माह से शिक्षा क्षेत्र में चले आ रहे लॉकडाउन की वजह से सभी विद्यार्थी अब त्रस्त हो गये है. वहीं दूसरी ओर पदवी परीक्षाओं के जल्द खत्म होने का फिलहाल कोई संकेत दिखाई नहीं दे रहा. पदवी परीक्षाएं खत्म होने के बाद जब परीक्षा परिणाम घोषित होंगे, उसके पश्चात पीजी कोर्सेस की प्रक्रिया शुरू होगी. जिसमें अमुमन अब भी दो से ढाई माह का समय लगना तय है. ऐसे में पीजी कोर्से में प्रवेश लेने के इच्छूक विद्यार्थियों का इंतजार अब भी कुछ लंबा हो सकता है.
बता दें कि, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पदवी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष व अंतिम सत्र की परीक्षाएं इससे पहले १ अक्तूबर से शुरू होनेवाली थी, किंतु इसी बीच सितंबर माह के अंत में विद्यापीठ के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अपनी विविध मांगोें को लेकर आंदोलन करना शुरू कर दिया. इसकी वजह से इन परीक्षाओं को स्थगित करना पडा. इसके बाद हडताल खत्म होने पर विद्यापीठ की परीक्षाओं को १२ अक्तूबर से लेने का नियोजन किया गया. जिसके तहत ऑनलाईन व ऑफलाईन पध्दति से परीक्षाएं ली जानी थी, लेकिन ऐन समय पर कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते इन परीक्षाओं को एक बार फिर स्थगित करना पडा. जो अब २० अक्तूबर से शुरू होने जा रही है और ९ नवंबर तक चलेगी. ऐसे में ९ नवंबर को खत्म होनेवाली परीक्षाओं का परिणाम कब घोषित होगा और अगली कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया कब शुरू होगी, इन सवालों से संभाग के विद्यार्थी चिंतातूर है.

Related Articles

Back to top button