अमरावती/ दि. 24- संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ में आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग में विविध कौशल्य पर आधारित पाठयक्रम का प्रवेश प्रक्रिया की शुरूआत हो गई है. विद्यार्थी इस सुवर्ण अवसर का लाभ ले, ऐसा आवाहन विद्यापीठ की ओर से किया गया है.
आज के स्पर्धात्मक युग में रोजगार प्राप्त करने के लिए कौशल्य विकास यह महत्वपूर्ण पहलू है. जिसके कारण विद्यार्थियों ने महाविद्यालयीन शिक्षा के साथ ही कौशल्य पर आधारित शिक्षा प्राप्त करना अधिक महत्वपूर्ण है. उसमें एम.ए./ पी.जी. डिप्लोमा कौन्सिलिंग एंड सायकोथैरेपी पदव्युत्तर पदवी व पदविका पाठ्यक्रम का भी समावेश है. उसी के साथ संवाद कौशल्य के लिए अंग्रेजी संवाद कौशल्य नाम का एक वर्ष का पदविका पाठ्यक्रम है. इसमें विद्यार्थियों को स्थानीय, राष्ट्रीय व आंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरव्यूह स्किल्स, मॅनेजमेंट स्किल्स ऐसे सभी आवश्यक कौशल्य इस पाठ्यक्रम में सिखाए जाते है.
सामाजिक क्षेत्र में किस प्रकार उपयोग करें, इसके लिए एम.ए. आजीवन अध्ययन व विस्तार इस दो वर्ष का पदवी पाठ्यक्रम है. इसमें विद्यार्थी एन.जी. ओ में कार्य तथा अन्य सामाजिक क्षेत्र में रोजगार तथा स्वयं रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है.
किसी भी शाखा के पदवीधर विधार्थी, गृहिणी, लघु व्यावसायिक, ज्येष्ठ नागरिक इस पाठ्यक्रम मे ं प्रवेश ले सकते है. इसमें उम्र मर्यादा नहीं है तथा विद्यार्थियों को किसी भी शैक्षणिक विभाग में एम.ए. एम. कॉम, एमएससी पदवी पाठयक्रम में प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थियों के लिए सुवर्ण अवसर है. विद्यार्थी इस अवसर का लाभ ले, ऐसा आवाहन कुल सचिव डॉ. तुषार देशमुख विभाग के संचालक डॉ. श्रीकांत पाटील ने किया है. अधिक जानकारी के लिए डॉ. प्रशांत भगत, डॉ. बी. बी. चिखले – 075966815, प्रा. शुभांगी रवाले- 7972324188