अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

राज्य के कोटे से नागपुर की आस्था ने लिया पहला एडमिशन

अमरावती/दि.22– गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसमें राज्य के कोटे से पहला एडमिशन नागपुर की आस्था विजय अंटुरकर ने एमबीबीएस पाठयक्रम में लिया. इससे पहले ऑल इंडिया कोठे के तहत 11 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया था. ऑल इंडिया कोटे से पहला प्रवेश राजस्थान के सीकर की पायल सैनी ने लिया था.
उल्लेखनीय है कि सोमवार से महाराष्ट्र राज्य कोटे के विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई है. 19 अक्तूबर को सीईटी सेल की वेबसाइट पर चयन किए गये विद्यार्थियों के नाम प्रकाशित किए गये थे. इसके बाद सोमवार को महाराष्ट्र राज्य के कोटे के विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई. जिसमें पहला एडमिशन नागपुर की आस्था अंटुरकर ने कन्फर्म किया. जीएमसी के डीन किशोर इंगोले ने अपनी टीम के साथ आस्था को प्रवेश प्रक्रिया में मदद की. आस्था की नीट रैंकिंग 636 हैं. आस्था के पिता ने बताया कि अमरावती में सरकारी मेडिकल कॉलेज खुल जाने से हमारी बच्ची की नंबर सरकारी कॉलेज ें लग गया है. नहीं तो हमें प्रायवेट कॉलेज में एडमिशन के लिए काफी परेशानी होती थी.
किंतु अब आस्था का एडमिशन यहां होने से अब आसानी से उसकी पढाई हो सकेगी. आस्था के पिता विजय अंटुनकर प्रायवेट जॉब करते है और मां अंशु अंटुनकर गृहणी है. महाराष्ट्र राज्य के कोटे के 85 विद्यार्थियों के लिए सोमवार से शुरू हुई नियमित प्रवेश प्रक्रिया 24 अक्तूबर तक चलेगी. 24 अक्तूबर की शाम इन सीटों पर हुए एडमिशन की जानकारी सीईटी सेल को भिजवा दी जायेगी. इससे पहले ऑल इंडिया कोटे की 15 सीटों में से 11 सीटों के एडमिशन कन्फर्म किए जा चुके हैं. बता दें कि साल 2024 से शुरू हुए जीएमसी में प्रवेश का यह पहला वर्ष है. यह कॉलेज एवं अस्पताल जिला महिला अस्पताल (डफरीन ) तथा सुपर स्पेशालिटी के भवन में शुरू किया जा रहा हैं.

 

Related Articles

Back to top button