अमरावती

११ वीं के विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया १ अगस्त से

विद्यार्थियों को दिया जायेगा ऑनलाईन प्रवेश

प्रतिनिधि/दि.२७
अमरावती – १० वीं कक्षा का परीक्षाफल आने के पश्चात अब ११ वीं के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश १ अगस्त से ऑनलाईन दिया जायेगा. जिसमें २६ जुलाई से संकेतस्थलों पर लॉगइन, आयडी पासवर्ड विद्यार्थियों को मिलना प्रारंभ हो चुका हैे. अमरावती महानगर में ६३ कनिष्ठ महाविद्यालय है. जिसमें १५ हजार ३६० विद्यार्थियों के लिए ११ वीं में प्रवेश के लिए जगह है. कोरोना की पाश्र्वभूमि पर विद्यार्थियों को घर बैठे ही प्रवेश मिल सकेगा.
विद्यार्थियों को संकेत स्थल पर पंजीयन करना होगा. शिक्षा विभाग के संकेत स्थलों पर जानकारी दी गई है. महानगर में कला शाखा से ३३७५, वाणिज्य शाखा से २४२५,विज्ञान शाखा से ६५४० तथा व्होकेशनल कोर्स से ३०२० इस प्रकार से १५३६० विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा. महानगर के ६३ कनिष्ठ महाविद्यालयों ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए पंजीयन किया है और विद्यार्थियों को संकेतस्थल पर फार्म उपलब्ध करवाए है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button