अमरावतीमहाराष्ट्र
एम.एस्सी, भूगर्भशास्त्र अभ्यासक्रम की प्रवेश प्रक्रिया शुरु
अमरावती/दि.25-संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के एम.एस्सी भूगर्भशास्त्र व पदव्युत्तर पदविका पाणंदी तंत्रज्ञान व व्यवस्थापन (पी.जी. डिप्लोमा इन वॉटरशेड टेक्नॉलॉजी अॅन्ड मॅनेजमेंट) अभ्यासक्रम 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया शुरु हुई है. यह दोनों अभ्यासक्रम केंद्र तथा राज्य सरकार की सेवा में शामिल होने के लिए उपयोगी है.
एम.एस्सी. भूगर्भशास्त्र अभ्यासक्रम प्रवेश के लिए विद्यार्थी बी.एस्सी. स्नातक पदवी उत्तीर्ण होना चाहिए तथा पी.जी. डिप्लोमा इन वॉटरशेड टेक्नॉलॉजी अॅन्ड मॅनेजमेंट अभ्यासक्रम में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी एम.एस्सी. उत्तीर्ण आवश्यक है. प्रवेश के लिए छात्रों ने केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष डॉ. कपिल कांबले अथवा भूगर्भशास्त्र विभागप्रमुख डॉ. वाय.के.मावले से तुरंत संपर्क करने का आह्वान विद्यापीठ की ओर से किया जा रहा है.