अमरावती

विद्यापीठ में ग्रंथालय व सूचनाशास्त्र पाठ्यक्रम की प्रवेश प्रक्रिया शुरू

अमरावती- दि. 24 संगाबा अमरावती विद्यापीठ में ग्रंथालय व सूचना शास्त्र अभियान अंतर्गत बॅचलर ऑफ लायब्ररी एंड इन्फार्मेशन साइंस और मास्टर ऑफ लायब्ररी एड इन्फार्मेशन साइंस यह पाठ्यक्रम चलाए जाते है. इसमें से बॅचलर ऑफ लायब्ररी एड इन्फार्मेशन साइंस यह पदवी पाठ्यक्रम एक वर्ष का है. इसकी प्रवेश क्षमता 30 है तथा मास्टर ऑफ लायब्ररी एंड इन्फार्मेशन साइंस यह पदव्युत्तर पाठ्यक्रम एक वर्ष का है. इसकी प्रवेश क्षमता 20 है.
बॅचलर ऑफ लायब्ररी एड इन्फार्मेशन साइंस इस पदवी पाठ्यक्रम के लिए शासन मान्यता रहनेवाला कोई भी विद्यापीठ की किसी भी शाखा से पदवी प्राप्त विद्यार्थी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते है. मास्टर ऑफ लायब्ररी एंड इन्फॉमेशन सायन्स इस पदव्युत्तर पाठ्यक्रम के लिए बॅचलर ऑफ लायब्ररी एड इन्फॉमेशन साइंस यह पदवी पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना आवश्यक है. यह दोनों पाठ्यक्रम अंग्रेजी और मराठी दो भाषा में उपलब्ध है. विद्यार्थी दोनों में किसी एक का चयन कर सकते है .
विद्यापीठ केन्द्रीय प्रवेश समिति द्बारा पाठ्यक्रम की प्रवेश प्रक्रिया शुरू है. हीींिीं:// रवाळीीळेप.ीसलर्री.रल.ळप/ इस संकेतस्थल पर जाकर विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते है. पाठ्यक्रम और विभाग के संबंध में अधिक जानकारी के लिए विद्याथी और पालक विभाग से संपर्क करे, ऐसा आवाहन विभागप्रमुख डॉ. वैशाली गुडधे ने किया है.

Related Articles

Back to top button