अमरावतीमहाराष्ट्र
विद्यार्थियों की शासकीय निवासी शाला में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
अमरावती/दि.22– नांदगांव खंडेश्वर तहसील के अनुसूचित जाति व नवबौध्द लडकों की शासकीय निवासी शाला में 2024-25 इस शैक्षणिक वर्ष के लिए सेमी इंग्लिश मीडियम की छठवीं से दसवी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई है. प्रवेश के लिए इच्छुक पालक अपने पाल्यों का प्रवेश करे, ऐसा आवाहन शाला के मुख्याध्यापक एल. झेड. सुरजुसे ने किया है. शासकीय निवासी शाला में प्रवेश के लिए 28 अप्रैल से 26 जून 2024 तक शासकीय निवासी शाला में नि:शुल्क प्रवेश दिया जाता है. निवासी शाला में विद्यार्थियों को निवास, सुसज्य अपडेट क्लास रूप, ग्रंथालय सुविधा , ई-लायब्ररी, भोजन, पाठयपुस्तके व गणवेश इस प्रकार की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निवासी शाला में समय- समय पर विविध उपक्रम का आयोजन किया जाता है.