अमरावती
गणेशदास राठी विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरु
कोरोना की पार्श्वभूमि पर ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – शहर के नामांकित श्रीगणेशदास राठी छात्रालय समिति द्बारा संचालित श्री गणेशदास राठी विद्यालय, कनिष्ठ महाविद्यालय, एचएससी वोकेशनल व पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों के उत्कृष्ठ परिणामों की परंपरा जारी है. विद्यार्थियों के सवार्ंगीण विकास को लेकर शाला द्बारा प्रयास किए जाते है. विद्यार्थियों ने शालाओं के विविध क्षेत्रों में सहभाग लेकर अनेकों पुरस्कार प्राप्त किए है. शाला ने भी विविध क्षेत्रों में प्रगती की है. गणेशदास राठी विद्यालय में पांचवी कक्षा में प्रवेश लेने हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. जिसमें पालक संस्था द्बारा दी गई लिंक पर अथवा मोबाइल नंबर 9405909244, 9404781636, 9960488425 पर संपर्क कर प्रवेश निश्चित करवा सकते है. ऐसी जानकारी शाला समिति की ओर से दी गई.