अमरावती

महर्षि पब्लिक स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया शुरु

शिक्षाधिकारी ने अगले सत्र तक यह प्रक्रिया रोकी थी

* प्रशांत राठी ने दी पत्रकार परिषद में जानकारी
अमरावती/ दि.6 – यहां के नवसारी स्थित महर्षि पब्लिक स्कूल ने शिक्षाधिकारी व्दारा दिये गए निर्देश पर स्कूल की मान्यता प्रतिलिपी पेश न करने पर स्कूल की अगले सत्र तक प्रवेश प्रक्रिया रोकी थी. स्कूल ने शासन तौर पर प्रथम मान्यता व महाराष्ट्र शासन का एनओसी प्रमाणपत्र सीबीएसई मान्यता 2017 तक व अन्य दस्तावेज पेश करने पर शिक्षाधिकारी ने लगाई पाबंदी हटा दी. अब स्कूल में अगले समयावधि के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरु की गई है, ऐसी जानकारी स्कूल के संचालक प्रशांत राठी ने आयोजित पत्रकार परिषद में दी.
पत्रकार परिषद में प्रा. क्रिष्णा, प्रणाली देवघरे, बिना देशमुख आदि उपस्थित थे. आगे जानकारी देते हुए प्रशांत राठी ने बताया कि, इस स्कूल के व्यवस्थापक मंडल ने नर्सरी से कक्षा 12 वीं तक प्रवेश प्रक्रिया शुरु की है, ऐसा आह्वान किया है, सभी विद्यार्थी व पालक इस पत्र से अति प्रसन्न व उत्सूक दिखाई दे रहे है. अन्य विद्यार्थियों को रिश्तेदारों व मित्रों ने महर्षि स्कूल की उन्नति अच्छी होने के कारण अच्छा भविष्य निर्माण करने का कहा है. महर्षि पब्लिक स्कूल को काफी पुरानी मान्यता होने के कारण 2012-13 से 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यार्थी निकल रहे है. इस स्कूल की शिक्षा सुविधा, डीजीटल क्लासरुम, उत्कृष्ट प्रयोग शाला, सुसज्ज ग्रंथालय, स्पोर्ट एक्टीवीटी व अन्य उत्कृष्ट होने कारण प्रवेश प्रक्रिया में हमेशा उत्साह दिखाई देता है, ऐसी जानकारी भी पत्रकार परिषद में दी.

Related Articles

Back to top button