अमरावती

सीईटी परीक्षा परिणाम में विलंब होने पर प्रवेश प्रक्रिया रुकी

अब तक सिर्फ तीन सीईटी परीक्षा परिणाम घोषित

  • विद्यार्थियों ने की तत्काल परिणाम घोषित किए जाने की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – अब तक केवल तीन सीईटी परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई. बाकी के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाए ऐसी मांग सीईटी सेल से विद्यार्थियों ने की. सीईटी सेल व्दारा तीन परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई है किंतु अब तक अभियांत्रिकी, कृषि, औषधि निर्माण, बीपीएड, एलएलबी, होटल मेनेजमेंट पदवी अभ्यासक्रम की सीईटी परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया गया. जिसकी वजह से विविध अभ्यासक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया रुकी है.
सीईटी सेल व्दारा अब तक केवल तीन परीक्षा परिणाम घोषित किए गए है. जिसमें मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर, मास्टर ऑफ होटल मेनेजमेंट, मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन का समावेश है. किंतु अभियांत्रिकी, कृषि, औषध निर्माण, बीपीएड आदि अभ्यासक्रम की परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया गया. जिसमें विद्यार्थियों व्दारा तत्काल परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग की गई.
28 अक्तूबर तक परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे ऐसा सीईटी सेल की ओर से स्पष्ट किया गया है. किंतु 28 अक्तूबर को परिणाम घोषित किए गए तो दीपावली के पश्चात ही प्रवेश प्रक्रिया शुरु होगी. जिसकी वजह से इस साल शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह से होगी. राज्य सरकार व्दारा कॉलेज शुरु किए जाने का निर्णय लिया गया है. अब तक विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा ले रहे थे डेढ साल के बाद अब विद्यार्थी ऑफलाइन शिक्षा लेंगे ऐसे में परीक्षा परिणाम में विलंब किया गया तो विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान होगा. इस पार्श्वभूमि पर राज्य सरकार गंभीरता से विचार कर बाकि बचे परिणामों की प्रक्रिया पूर्ण करे ऐसी मांग विद्यार्थियों व्दारा की जा रही है.

  • तत्काल प्रवेश प्रक्रिया शुरु करें

सीईटी परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के पश्चात ही प्रवेश प्रक्रिया शुरु होगी. उसमें बहुत सा समय निकल जाएगा तत्काल परीक्षा परिणाम घोषित कर प्रवेश प्रक्रिया शुरु की जाए. सभी कॉलेज शुरु हो चुके है ऐसे में अच्छे कॉलेज में प्रवेश हेतु विद्यार्थी उत्सुक है. राज्य सरकार तत्काल परीक्षा परिणामों की घोषणा करे व प्रवेश प्रक्रिया भी शुरु करे ऐसी अपेक्षा विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावकों व्दारा व्यक्त की जा रही है.

Related Articles

Back to top button