अमरावतीमहाराष्ट्र

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में होगी प्रवेश प्रक्रिया

सात व्यवसायिक अभ्यासक्रम के 188 सीटे रिक्त

चांदूर बाजार/दि. 3 – हाल ही में संचालक स्तर से आयटीआय के प्रवेश संदर्भ में टाईमटेबल घोषित हुआ है. उसके मुताबिक चांदूर बाजार आयटीआय में 7 व्यवसाय के 188 रिक्त सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया चलाई जानेवाली है, ऐसा संस्था के प्राचार्य राम मुले ने सूचित करते हुए चांदूर बाजार आयटीआय में बिजली टेक्निशियन, मोटर मेकॅनिक, ड्रेस मेकिंग, टीएसएम सहित कुल 188 रिक्त सीटो के लिए प्रवेश प्रक्रिया चांदूर बाजार के आयटीआय में चलाई जानेवाली है.
टाईमटेबल के मुताबिक ऑनलाईन आवेदन भरकर 3 से 30 जून के दौरान प्रवेश निश्चित कर 5 जून से 1 जुलाई तक पहले प्रवेश राऊंड के लिए पर्याय पंजीयन, 5 जून से 2 जुलाई तक प्राथमिक गुणवत्ता सूची घोषित करना, 4 जुलाई को गुणवत्ता सूची पर आपत्ति दर्ज करना, 4 से 5 जुलाई को अंतिम गुणवत्ता सूची घोषित करना, 7 जुलाई को पहले राऊंड की चयन सूची, 14 जुलाई को चयन हुई संस्था में जाकर प्रत्यक्ष प्रवेश, 15 से 19 जुलाई को दूसरे प्रवेश के लिए पर्याय दर्ज, 15 से 19 जुलाई तक दूसरे प्रवेश राऊंड की चयन सूची घोषित, 27 जुलाई को चयन हुए संस्था में जाकर प्रत्यक्ष प्रवेश, 28 जुलाई से 2 अगस्त को तीसरे प्रवेश के लिए पर्याय दर्ज, 28 जुलाई से 2 अगस्त के दौरान तीसरे प्रवेश राऊंड की चयन सूची घोषित, 9 अगस्त को चयन हुए संस्था में जाकर प्रत्यक्ष प्रवेश, 10 से 14 अगस्त तक चौथे प्रवेश राऊंड के लिए पर्याय दर्ज, 10 से 14 अगस्त के दौरान चौथे प्रवेश राऊंड की चयन सूची घोषित करना, 20 अगस्त को चयन हुए संस्था में जाकर प्रत्यक्ष प्रवेश, 21 से 24 अगस्त के दौरान नए ऑनलाईन प्रवेश आवेदन करना और आवेदन निश्चित करना, 17 जुलाई से 24 अगस्त के दौरान संचालक संचालनालय मुंबई से घोषित हुए टाईमटेबल के मुताबिक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था चांदूर बाजार में व्यवसाय के 188 रिक्त सीटो के लिए प्रवेश निश्चित होनेवाला है. इसलिए चांदूर बाजार परिसर के गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों को इस प्रवेश का लाभ लेने का आवाहन चांदूर बाजार संस्था के प्राचार्य राम त्र्यंबक मुले ने किया है.

Related Articles

Back to top button