कृषि व संबंधित पदवी विषयों के लिए प्रवेश कार्यक्रम घोषित
शिवाजी उद्यानविद्या कॉलेज में काउंसलिंग व ऑनलाईन आवेदन की सुविधा
अमरावती-दि.17 सीईटी सेल, महाराष्ट्र,कृषि शिक्षा व अनुसंधान परिषद, पुणे द्वारा व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए आवश्यक पूर्व प्रवेश परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा के बाद सभी के तहत कृषि, उद्यानविद्या व कृषि से संबंधित विषयों में डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया अनुसूची की घोषणा की है. महाराष्ट्र में चार कृषि विश्वविद्यालय, प्रदेश के शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं विनाअनुदानित महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष के प्रवेश हेतु विद्यार्थियों को 25 सितंबर तक ुुु.ारहरलशीं.ेीस, ुुु.ालरशी. इस वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना है.
मेरिट के आधार पर 11, 18 व 28 अक्तूबर को तीन राउंड में दाखिले होंगे. साथ ही स्पॉट एडमिशन राउंड 4 नवंबर से व महाविद्यालय स्तर का राउंड 6 नवंबर से शुरु होगा. छात्रों को इस पूरी प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय अमरावती में परामर्श केंद्र स्थापित कर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की व्यवस्था की गई है. प्रवेश प्रक्रिया हेतु अधिक जानकारी के लिए प्रो. प्रहेश देशमुख से मो. नं. 9860333603, प्रा. शेखर बंड से मो. 9765469889 से संपर्क करने का आवाहन प्राचार्य डॉ. शशांक देशमुख ने किया है.