अमरावती

पार्षद मंजूश्री महल्ले का राकां में प्रवेश

प्रशांत महल्ले तथा दिनेश मेश्राम का भी पक्ष में प्रवेश, संजय खोडके ने किया स्वागत

अमरावती/दि.7– स्थानीय नवसारी प्रभाग की नगरसेविका मंजूश्री प्रशांत महल्ले, नवसारी सेवा सहकारी सोसायटी के अध्यक्ष प्रशांत महल्ले, म.फुले नगर के समाजसेवी दिनेश मेश्राम ने रविवार को राकां के विभाग समन्वयक संजय खोडके के मार्गदर्शन तथा नेतृत्व में राकां पक्ष में जाहीर प्रवेश किया.
पूर्व कृषि मंत्री, राकां के अभा. अध्यक्ष शरद पवार, प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील के मार्गदर्शन में अमरावती जिले में राकां की लोककल्याणकारी नीति का क्रियान्वयन करने का कार्य निरंतर जारी है. इस श्रृंखला में अमरावती विभागीय समन्वयक संजय खोडके द्बारा सर्वधर्मिय बांधवों को साथ में लेकर पक्ष का संगठनात्मक निर्माण करने सहित पक्ष की मजबूती के लिए जनसंपर्क तथा संवाद करते हुए लगातार प्रयास किये जा रहे है. रविवार को हुये इस पक्ष प्रवेश कार्यक्रम के दौरान नगरसेविका मंजूश्री महल्ले, प्रशांत महल्ले तथा समाजसेवी दिनेश मेश्राम का स्वागत किया गया. पूरोगामी विचारों का प्रसार, प्रचार तथा पुरस्कार करनेवाले राकां के माध्यम से जनसमस्याओं को सुलझाना और जनता को अपेक्षित कार्यक्रम व उपक्रमों का आयोजन करना ही हमारी संजय खोडके के मार्गदर्शन अंतर्गत प्राथमिकता होगी.
इन शब्दों में महल्ले दम्पति तथा दिनेश मेश्राम ने अपनी भावनाएं व्यक्त की. इस समय राकां में प्रवेश करने के प्रति उनका पक्ष के अन्य सदस्य तथा पदाधिकारियों की ओर से स्वागत किया गया. इन मान्यवरों के प्रवेश से राकां के कामकाज में गति देने सहित पक्ष के माध्यम से समाज के सभी घटकों को साथ लेकर अंतिम घटक तक पक्ष की नीति तथा ध्येय स्थापित करने हम प्रयासरत है. ऐसा विश्वास नवनियुक्त शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे ने व्यक्त किया. इस समय राकां के अविनाश मार्डीकर, किशोर शेलके, बंडू निंभोरकर, नितीन भेटालू, सुनील बोले, जीतू ठाकुर, अजय बोंडे सर, मनोज केवले, मनीष देशमुख, आकाश वडनेरकर, शशीकांत महल्ले, मिलिंद देशमुख, प्रमोद धनाडे, श्रीधर देशमुख, सनाउल्ला भाई ठेकेदार, आहद अली, जुम्मा हसन नंदावाले, आनंद मिश्रा, सुयोग, तायडे, मंगेश देशमुख, बालासाहेब होले, वासुदेव वानखडे, विकास महल्ले, विशाल महल्ले, अतुल महल्ले, सुभाष वालके, सुरेंद्र बंड आदि मान्यवर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button