अमरावती

आदिवासी विद्यार्थियों को इंग्लिश मीडियम की शालाओं में प्रवेश

आदिवासी विकास प्रकल्प का उपक्रम

अमरावती/दि.14 – धारणी स्थित एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प की ओर से आदिवासी विद्यार्थियों को इंग्लिश मीडियम की निवासी शाला में शिक्षा दिए जाने हेतु उपक्रम चलाए जा रहे है. उपक्रम के अनुसार आगामी वर्ष में 1 व 2 कक्षा में विद्याार्थियों को प्रवेश दिलवाने हेतु पालक आवेदन करे ऐसा आवाहन प्रकल्प अधिकारी वैभव वाघमारे व्दारा किया गया है. यह उपक्रम अनुसूचित जमाति के विद्यार्थियों के लिए है. जिसमें जाति प्रमाणपत्र आवश्यक है. पालक गरीबी रेखा के नीचे होने पर मूल सूची का अनुक्रमांक सहित प्रमाणपत्र आवेदन के साथ प्रस्तुत करे. जिन परिवारो की वार्षिक आय 1 लाख रुपए तक होगी उन्हीं को इस उपक्रम का लाभ मिल सकेगा.
आवेदन के साथ उत्पन्न का दाखला अनिवार्य है व 1 कक्षा में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की आयु 6 वर्ष होनी चाहिए, प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी के दो पासपोर्ट फोटो, पालक का सहमती पत्र, जन्म का दाखिला और विद्यार्थी का स्वास्थ्य का प्रमाणपत्र जोडना भी आवेदन के साथ आवश्यक है. 10 मार्च आवेदन की अंतिम तारीख है. चयन किए जाने वाले विद्यार्थियों को शाला में प्रवेश दिए जाने के पश्चात उसकी शाला बदली नहीं जाएगी. शासकीय, अर्धशासकीय, स्थानिक महामंडल आदि सेवाओं में कार्यरत पालक इस योजना का लाभ नहीं ले सकते. अगर ऐसा कोई मामला सामने आया तो फौजदारी की कार्रवाई की जाएगी ऐसा प्रकल्प अधिकारी वैभव वाघमारे ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा कहा है.

Related Articles

Back to top button