पहले ही सत्र में अमरावती जीएमसी में प्रवेश पूर्ण
देशभर के 15 व राज्य के 85 विद्यार्थियों ने लिया प्रवेश

अमरावती/दि.28– अमरावती के सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और पहले ही वर्ष अमरावती जीएमसी में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की सभी 100 सीटों पर प्रवेश भी निश्चित हो गये है. जहां पर देशभर के 15 तथा राज्यभर के 85 विद्यार्थियों द्वारा डॉक्टर बनने हेतु प्रवेश लिया जा चुका है. साथ ही अब अमरावती जीएमसी में बाकायदा कक्षाएं लगनी भी शुरु हो गई है.
अमरावती जीएमसी के डीन डॉ. किशोर इंगले द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अमरावती मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष का शैक्षणिक सत्र डफरीन व सुपर स्पेशालिटी कैम्पस में शुरु किया गया है. जहां पर प्रथम वर्ष में प्रवेशित विद्यार्थियों की कक्षाएं लग रही है.
उल्लेखनीय है कि, अमरावती जिले में कई शैक्षणिक संस्थाएं है. जिसमें से शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज भी है. जहां पर 150 विद्यार्थियों के प्रवेश की क्षमता है. इसी तरह गोडे शिक्षा संस्था द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज व डेंटल कॉलेज भी है. परंतु अब तक अमरावती में सरकारी मेडिकल कॉलेज नहीं था. जिसके लिए विगत अनेक वर्षों से मांग की जा रही थी और अब इस मांग की पूर्तता होकर इस वर्ष से अमरावती में सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरु किया गया है. जिसकी प्रवेश प्रक्रिया अक्तूबर व नवंबर माह में पूरी हुई है और अब जीएमसी के प्रथम वर्ष की कक्षाएं भी शुरु हो गई है. जिसके लिए जिला स्त्री अस्पताल परिसर मेें मेडिकल कॉलेज व प्रशासकीय कामकाज हेतु आवश्यक रहने वाली अस्थायी इमारत बनाई गई है. साथ ही छात्राओं के होस्टल हेतु डफरीन अस्पताल परिसर की एक इमारत के प्रत्येक कमरे में 3 छात्राओं की व्यवस्था करते हुए 25 कमरों को तैयार किया गया है. साथ ही गाडगे नगर में 30 कमरों वाली इमारत को छात्रों के होस्टल हेतु किराए से लिया गया. इसके अलावा दो व्याख्यानमाला व 70 विद्यार्थियों की क्षमता रहने वाले वाचनालय को भी तैयार किया गया है. साथ ही साथ कोंडेश्वर रोड पर मेडिकल कॉलेज की नई इमारत तैयार की जानी है. जिसके लिए जमीन संपादीत की जा चुकी है और प्राथमिक कामों की निविदाएं भी जारी कर दी गई है. ऐसी जानकारी भी अमरावती जीएमसी के डीन डॉ. किशोर इंगोले द्वारा दी गई है.