अमरावती

भगवान गौतम बुद्ध के तत्वों को अपनाए

भीम शक्ति सामाजिक संगठन के पंकज मेश्राम का प्रतिपादन

अमरावती/दि.26 – तथागत भगवान गौतम बुद्ध ने संपूर्ण विश्वभर को सत्य और अहिंसा का संदेश दिया है. वर्तमान में संपूर्ण विश्व में कोरोना महामारी का बडा संकट खडा है. ऐसे में मानव जाति के हित के लिए सय्यम व धैर्य पर अमल करना आवश्यक है. सभी धैर्य व सय्यम पर अमल करे गौतम बुद्ध का अर्थशास्त्र बेहद सिधा व सरल है. सभी भगवान गौतम बुद्ध के तत्वों को अपनाए ऐसा प्रतिपादन भीम शक्ति सामाजिक संगठन के विदर्भ प्रदेश महासचिव पंकज मेश्राम ने व्यक्त किया.
पंकज मेश्राम ने बताया कि, गौतम बुद्ध का आचारण करने से इंसान के जीवन में कभी निराशा नहीं हो सकती है. भगवान गौतम बुद्ध का अर्थशास्त्र बेहद सिधा व सरल है. जेब के पैसों से जीवनावश्यक जरुरतों को पूरा करने के लिए खर्च करना, नीति अनुसार आचरण करना और थोडे-थोडे पैसे इकट्ठा कर भविष्य की बढती जरुरत को पूरा करने के लिए व्यतीत करना साथ ही बच्चों की शिक्षा, विवाह, बीमारी आदि के उपयोग में लाने के लिए भगवान गौतम बुद्ध के समाज हित का तत्व अपनाना बेहद जरुरी है ऐसा पंकज मेश्राम ने कहा.

Related Articles

Back to top button