अमरावतीमहाराष्ट्र

छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों को अपनाएं

वैभव देशमुख का आह्वान

* विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में जयंती कार्यक्रम
धामणगांव रेलवे/दि.22-मराठा साम्राज्य की स्थापना करने वाले महान योद्धा छत्रपति श्री शिवाजी महाराज की जयंती 19 फरवरी को पूरे विश्व में उत्साह से मनाई जाती है. स्थानीय विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में भी छत्रपति महाराज की जयंती बडे ही उत्साह से मनाई गई. कार्यक्रम में क्रीडा शिक्षक वैभव देशमुख ने कहा कि, छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती निमित्त हम सभी यहां उपस्थित रहते है. इस आदर्श छत्रपति को सभी ने रोज आचरण में लाना चाहिए. इस अवसर पर स्कूल के संचालक राजेंद्र जोशी, प्राचार्य रवि देशमुख व उपप्राचार्य साई नीरजा ने महाराज की प्रतिमा का पूजन किया. प्री-प्रायमरी के छात्र राघव पवार व अनुराज गोहात्रे ने छत्रपति शिवाजी महाराज, निमांष ठाकरे ने तानाजी मालुसरे व सतेज राऊत ने जगतगुरू संत तुकाराम महाराज की वेशभूषा कर महाराष्ट्र की संत परंपरा का दर्शन कराया. तथा पाखी राठी व क्रिष्णाई पाचबुध्दे इन नर्सरी की छात्राओं ने मां जिजाउ की वेशभूषा की. कार्यक्रम दौरान कक्षा तीसरी की छात्राओं ने महाराज के जन्म का पालणा व आम्ही शिवबाचे शिलेदार इस गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. और कक्षा 5 वीं के छात्रों ने पोवाडा व कक्षा तीसरी के अन्वय अप्तुरकर ने बाल शिवाजी की वेशभूषा की थी. इसी तरह प्रिषा राठी ने माता जिजाऊ तो रजत बोरुडे ने छत्रपति शिवाजी महाराज की वेशभूषा साकार की.
जयंती अवसर पर छात्रों द्वारा साकार किए छत्रपति महाराज के चित्र आकर्षण का केंद्र रहे. प्री-प्रायमरी की प्रभारी गायत्री शिंदे ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित कथा बतायी. कार्यक्रम की प्रस्तावना सुषमा जूनघरे ने रखी. संचालन व आभार प्रदर्शन ऋतिका लांजेवार ने किया.

Back to top button