अमरावती

हरियाली अमावस पर मनमोहक झांकी

रंगारी गली के राधाकृष्ण मंदिर में विशेष आयोजन

अमरावती/दि.15– माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत श्री माहेश्वरी राधाकृष्ण मंदिर धनराज लेन रंगारी गली में परसों सोमवार 17 जुलाई को हरियाली अमावस उपलक्ष्य मनमोहक झांकी और भगवान का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा. सवेरे आरती पश्चात सभी भक्तों के लिए दर्शन खुले रहेंगे. उसी प्रकार दोपहर 4 से 6 बजे दौरान माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा सुंदरकांड की संगीतमय प्रस्तुति होगी. अतः समाज बंधुओं और भक्तों से उपरोक्त आयोजन का लाभ लेने का अनुरोध माहेश्वरी पंचायत, आयोजन समिति, राधाकृष्ण मंदिर समिति, महिला मंडल, सभी पदाधिकारी ने किया है. सुंदर रोशनाई के साथ मंदिर के भीतर हरियाली के बीच सुंदर दर्शन होंगे.

Back to top button