अडसूल पिता-पुत्र करेंगे नवनीत राणा के लिए प्रचार
हमारा झंडा हाथ में लेकर हमारे लिए मांगेगे वोट
* विधायक रवि राणा ने किया बडा दावा
अमरावती/दि.29– आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए व महायुति की ओर से नवनीत राणा ही अमरावती संसदीय सीट पर चुनाव लडेंगी. जिनके प्रचार के लिए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल व पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल भी मैदान में उतरेंगे और नवनीत राणा का झंडा हाथ में लेकर मतदाताओं के बीच जाते हुए वोट मांगेंगे. इस आशय का दावा सांसद नवनीत राणा के पति व विधायक रवि राणा द्वारा किया गया.
सांसद नवनीत राणा के जाति वैधता प्रमाणपत्र को लेकर गत रोज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के संदर्भ में आज मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए विधायक रवि राणा ने उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही यह भी कहा कि, सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान नवनीत राणा का पक्ष बेहद मजबूत रहा तथा खुद राज्य सरकार की ओर से अटर्नी जनरल द्वारा सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि, जाति वैधता जांच समिति ने सांसद नवनीत राणा के जाति प्रमाणपत्र को 3-3 बार जांच के बाद सही पाया है. लेकिन इसके बावजूद उस समय के राजनीतिक हालात के चलते पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल इस मामले को लेकर बार-बार अदालत पहुंच रहे थे. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में अपनी सुनवाई पूरी कर ली है और जल्द ही इस मामले का फैसला भी आ जाएगा. ऐसे में उन्हें पूरा विश्वास है कि, अदालत में सत्य की जीत होगी और सांसद नवनीत राणा को इंसाफ मिलेगा. जिसके बाद सांसद नवनीत राणा एक बार फिर लोकसभा चुनाव में एनडीए व महायुति की ओर से प्रत्याशी होगी तथा इस बार अडसूल पिता-पुत्र भी नवनीत राणा के प्रचार हेतु मैदान में उतरेंगे.