अमरावतीमहाराष्ट्र

धामणगांव उपज मंडी में अडतिया से ठगी

व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज

धामणगांव रेलवे/दि. 29– धामणगांव रेलवे उपज मंडी में एक 64 वर्षीय व्यापारी ने वहां के ही 16 अडतिया के पैसे डूबाने की शिकायत की गई है. 12 सितंबर 2023 से 28 जनवरी 2024 के दौरान यह जालसाजी होने की बात शिकायत में दर्ज है. पवन लाहोटी (44) नामक अडतिया की शिकायत पर दत्तापुर पुलिस ने चंद्रशेखर मदनलाल पसारी (64) नामक व्यापारी के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है.

पवन लाहोटी धामणगांव रेलवे उपज मंडी में अडत व्यापारी के रुप में काम करता है. उसके साथ अन्य काफी लोग अडत व्यापारी के रुप में काम करते है. लाहोटी और अन्य अडतिया ने सितंबर 2023 में अनाज की निलामी की. निलाम किए अनाज के पैसे भी अडत व्यापारियों ने संबंधित किसानों को दिए. वहीं दूसरी तरफ बिक्री किए अनाज का पैसा 15 से 20 दिनों में देने का आश्वासन आरोपी चंद्रशेखर पसारी ने अडत व्यापारियों को दिया. उन्होंने भी हमेशा का व्यवहार रहने से विश्वास कर पैसो की प्रतीक्षा की. लेकिन कुछ माह बितने के बावजूद पैसे न मिलने से पवन लाहोटी और अन्य 15 अडत व्यापारी पसारी के पास गए. तब उसने पैसे न देने की धमकी दी, ऐसा लाहोटी ने अपनी शिकायत में कहा है. अनेक बार मांग करने के बावजूद पैसे न मिलने पर 27 मई को अडत व्यापारी ने दत्तापुर थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button