अमरावती

एड. एडतकर ‘अमरावती के संजय राउत’

सांसद डॉ. अनिल बोंडे पर की टिप्पणी का जवाब

अमरावती/दि. 30– कांग्रेस में कुछ लोगों का अपवाद छोडकर कौडी की भी कीमत न रहने वाले एड. दिलीप एडतकर यह ‘अमरावती के संजय राउत’ हैं. सुबह उठते ही उनकी दहाड शुरु होती है, इसमें उनका भी दोष नहीं है. वृद्धावस्था में गजनी की तरह झटके लगना सहज ही रहता है. राज्य में अमरावती में क्या शुरु है इसका भान उन्हें नहीं रहता, ऐसी टिप्पणी भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य नकूल सोनटक्के ने की है.
एड. एडतकर ने तिवसा के घटनाक्रम को लेकर कानून व सुव्यवस्था के मुद्दे को लेकर राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस व सांसद डॉ. अनिल बोंडे पर टिप्पणी की थी. इसको लेकर सोनटक्के ने कडा जवाब दिया है. सांसद अनिल बोंडे तिवसा में शंकरपट देखने गए थे. इस दौरान अज्ञात ने उन पर पथराव किया था. पश्चात महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता दिलीप एडतकर ने राज्य में कानून व सुव्यवस्था की धज्जियां उड रही है. सांसद सुरक्षित नहीं तो आम जनता क्या सुरक्षित रहेगी, ऐसा आरोप किया था. इसका जवाब देते हुए नकुल सोनटक्के ने दिलीप एडतकर पर जोरदार हमला बोला. ‘जिनकी खाओ रोटी उनकी करो वफादारी’ इस कहावत के मुताबिक एडतकर अपनी मूल विचारधारा से भटक गए हैं. यशोमति ठाकुर की वफादारी करने में ही वे व्यस्त हैं. जिस तरह मुंबई में संजय राउत सुबह उठकर महायुती के नेताओं को टारगेट करते रहते हैं उसी तरह दूसरे संजय राउत फिलहाल अमरावती में तैयार होते दिखाई दे रहे हैं. संजय राउत की राज्य में कोई कीमत नहीं है, वैसी अवस्था वर्तमान में अमरावती में एड. दिलीप एडतकर की कांग्रेस में हुई है.

Related Articles

Back to top button