एड. अफरोज खान की यूथ कांग्रेस शहर सचिव पद पर नियुक्ति
पूर्व पालक मंत्री डॉ सुनील देशमुख के हाथों सौंपा गया नियुक्ति पत्र

अमरावती/दि.25– हाल ही में एड. अफरोज खान ने यूथ कांग्रेस से जूड़कर देश और नौजवानों के लिए कुछ करने का इरादा किया. जिसके चलते उनकी नियुक्ती यूथ कांग्रेस के सचिव पद पर की गई. एड. खान को उनकी नियुक्ती पत्र पूर्व विधायक डॉ. सुनिल देशमुख के हाथों सौंपा गया.
इस समय पूर्व महापौर अशोक डोंगरे, पूर्व स्थायी समिती सभापती भालचंद्र घोंगडे, पप्पूभाऊ पडोले, नितीन देशमुख, विनोदभाऊ मोदी, औद्योगिक सेल अध्यक्ष समीर जवंजाल, युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव योगेश बुंदेले, अमरावती विधानसभा युवक का्ंरेंस अध्यक्ष वैभव देशमुख, इम्रान खतीब, मोहम्मद परवेज घोरी, इसरार आलम, सौरभ शेंडे, मोहित भेंडे, सुजल इंगळे, श्रेयस धर्माले, सोहेल खन, मोहम्मद अर्सलान, अब्दुल सुफियान, धम्मपाल खांडेकर, शारीक अहमद, साद अली नोमान खान, प्यारू भाई, आफताब खान, साद खान, दीक्षांत राऊत विकी वानखडे, अतुल विधाते व अन्य मान्यवर व युवक कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.