अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
एड. डॉ. संजय शिरभाते हुए बार कौन्सिल में शामिल
बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एड. सुनील देशमुख ने दी सदस्यता

अमरावती/दि.21 – अमरावती जिला वकील संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एड. सुनील देशमुख का उनके निर्वाचन पर एड. डॉ. संजय शिरभाते ने आज जिला अदालत स्थित वकील संघ के कार्यालय पहुंचकर सत्कार किया. इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष एड. सुनील देशमुख ने एड. डॉ. संजय शिरभाते को जिला वकील संघ की सदस्यता प्रदान करते हुए उन्हें सदस्यता पत्र देकर जिला वकील संघ में उनका स्वागत किया.
इस अवसर पर जिला वकील संघ के नवनिर्वाचित सचिव एड. अमोल मुरल सहित वरिष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे, एड. प्रशांत भेलांडे, एड. दीप मिश्रा, एड. सोनाली क्षीरसागर, एड. सुवर्णा शिरभाते, एड. प्रीति मिश्रा, एड. पूजा भोले, एड. मुतूर्झा आजाद, एड. अजय भगत, एड. परवेझ खान व एड. वसीम शेख आदि उपस्थित थे.