एड. नितिन इंगले की ऐसी भी सदाशयता
महामानव की 134 वीं जयंती पर वकिल संघ को 1.34 लाख का दान

* अपने जन्मदिवस पर वकिल संघ को सौंपी नकद धनराशि
अमरावती /दि.19- स्थानीय जिला व सत्र न्यायालय में विगत लंबे समय से अधिवक्ता के तौर पर कार्य कर रहे एड. नितिन आनंदराव इंगले ने अपने जन्मदिवस तथा संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के 134 वीं जयंती का औचित्य साधते हुए जिला वकील संघ को 1 लाख 34 हजार रुपए की धनराशि दान स्वरुप प्रदान की है. जिसे स्वीकार करते हुए जिला वकील संघ के अध्यक्ष एड. विश्वास काले ने एड. नितिन इंगले व उनके पिता आनंदराव इंगले के प्रति आभार ज्ञापित किया है.
जिला वकील संघ के कार्यालय में इस निमित्त आयोजित एक छोटे से कार्यक्रम में एड. नितिन इंगले ने 1 लाख 34 हजार रुपयों की धनराशि वकील संघ के अध्यक्ष एड. विश्वास काले के सुपूर्द की. जिसके लिए आभार ज्ञापित करते हुए एड. विश्वास काले ने बताया कि, इस रकम का प्रयोग जिला अदालत परिसर स्थित अलग-अलग बार रुम में एकीकृत साऊंड सिस्टीम लगाने के काम हेतु किया जाएगा. इस अवसर पर जिला वकील संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे ने प्रस्तावना रखते हुए बताया कि, एड. नितिन इंगले ने बेहद कडी मेहनत व परिश्रम के दम पर कोर्ट सहित विधि क्षेत्र में अपना स्थान बनाया है और शानदार सफलता हासिल की है. ऐसे में जिला वकील संघ के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए एड. इंगले ने अपने जन्मदिवस एवं संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के 134 वे जयंती दिवस का औचित्य साधकर जिला वकील संघ को 1 लाख 34 हजार रुपए देने का स्तुत्य निर्णय लिया है.
इस अवसर पर जिला वकील संघ के अध्यक्ष एड. विश्वास काले, वरिष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे, सरकारी अभियोक्ता एड. सुनील देशमुख एवं एड. नितिन इंगले व उनके पिता आनंदराव इंगले सहित एड. चंद्रसेन गुलसुंदरे, एड. मांगल्ये निर्मल, एड. विक्रम सरवटकर, एड. सारिका भोंगाडे, एड. सोनाली महात्मे, एड. के. दवे, एड. अभय देवस्थले, एड. शुभम कांबले, एड. निंबालकर, एड. सुरेंद्र सावरकर, मंगेश खापरकर व कृष्णा धांदे आदि उपस्थित थे.