जरूतमंदो को सिलाई मशीन व साइकिल का वितरण
रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबा नगरी का उपक्रम

अमरावती/दि.12– पिछले 25 वर्षो से अमरावती के विविध क्षेत्रो मे कार्यरत रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबा नगरी की ओर से जरूतमंद विद्यार्थियो को साइकिल तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बना ने के लिए सिलाई मशीन का वितरण किया गया.
इस समय क्लब के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र राठी, सचिव सुशील लढ्ढा, कोषाध्यक्ष आशीष वाकोडे, पुर्व अध्यक्ष निलेश परतानी, प्रशांत करवा, आशीष हरकुट, नंदकिशोर राठी के साथ क्लब के डॉ. पंकज कावरे, डॉ. राकेश बडगुजर, नितीन गुप्ता, सुमित खंडेलवाल, तुषार गुप्ता, संतोष मालानी, डॉ. सीमा राठी. शीतल करवा, छावी खत्री, उपस्थित थे अंत मे अल्पोपहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.