अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य वकील क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष बने एड. शैलेंद्र तिवारी

जिला वकील संघ के पदाधिकारियों ने किया सत्कार

अमरावती /दि. 28- स्थानीय अमरावती जिला वकील संघ के वरिष्ठ सदस्य एड. शैलेंद्र तिवारी का हाल ही में महाराष्ट्र वकील क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष पद पर चयन किया गया. इस उपलब्धि के चलते अमरावती जिला वकील संघ के सभी पदाधिकारियों व वकील सदस्यों द्वारा आज अदालत परिसर में एड. शैलेंद्र तिवारी का पुष्पगुच्छ सौंपते हुए सत्कार किया गया.
बता दें कि, अमरावती जिला वकील संघ के वरिष्ठ सदस्य रहनेवाले एड. शैलेंद्र तिवारी बेहद कुशल व पेशेवर क्रिकेट खिलाडी है तथा विगत करीब 25 वर्षों से जिला वकील संघ की क्रिकेट टीम का हिस्सा है. उल्लेखनीय है कि, राज्य के सभी जिलो में क्रिकेट खेलनेवाले वकिलों की अपनी टीम होती है तथा राज्य के सभी जिलो के चुनिंदा खिलाडियों का समावेश करते हुए महाराष्ट्र वकील क्रिकेट संघ का गठन किया गया है. जिसमें सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल दो-दो वर्ष का होता है. इसी राज्यस्तरीय वकील क्रिकेट संघ में अमरावती से वास्ता रखनेवाले एड. शैलेंद्र तिवारी का आगामी दो वर्ष के कार्यकाल हेतु चयन किया गया है. इस पद पर चयनित होने के उपरांत दैनिक अमरावती मंडल से विशेष तौर पर बातचित करते हुए एड. शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि, महाराष्ट्र वकील क्रिकेट संघ के साथ पहले ही राज्य के लगभग एक हजार क्रिकेट खेलनेवाले वकील जुडे हुए है. साथ ही करीब 500 से 600 नए सदस्यों का पंजीयन भी किया जाना है. इसके साथ ही चूंकि वकील क्रिकेट संघ के सदस्य कई बार क्रिकेट टुर्नामेंट में हिस्सा लेने हेतु एक ही स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा करते है और कई बार क्रिकेट खेलते समय भी उनके चोटिल होने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में सभी सदस्यों को बीमा सुरक्षा कवच दिलाना उनकी पहली प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा. वहीं महाराष्ट्र वकील क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति पश्चात एड. शैलेंद्र तिवारी का आज स्थानीय अदालत परिसर में एड. सुनील देशमुख, एड. शोएब खान, एड. शब्बीर हुसैन, एड. नासीर शाह, एड. सुमीत शर्मा, एड. शाहजेब खान, एड. नौशीक, एड. राजाभाऊ देशमुख व एड. अनिल विश्वकर्मा सहित जिला वकील संघ के कई पदाधिकारियों व सदस्यों ने भावपूर्ण सत्कार करते हुए अभिनंदन किया है.

 

Back to top button