अमरावतीमहाराष्ट्र

एड. शंकर लाल राठी के हाथों टैक्स बार असो. कार्यालय का शुभारंभ

सीए व वकीलों को स्वतंत्रता दिन अवसर पर मिली नई सुविधा

अमरावती/दि.20– पिछले पांच दशकों से अग्रणी व जीएसटी कानूनों में कार्यरत सीए तथा वकीलों वाली 150 वर्तमान सदस्यों की पंजीकृत संगठन टैक्स बार असो. के सातुर्णा स्थित अमरावती कार्यालय का 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधिवत उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर शहर के प्रसिध्द वरिष्ठ वकील शंकर लाल राठी के हाथों रिबन काट कर इसका शुभारंभ किया गया. इस समय कार्यक्रम की अध्यक्षता टैक्स असो. अमरावती अध्यक्ष सीए जीतेन्द्र खंडेलवाल ने की. मुख्य अतिथी के रुप में सहायक आयकर आयुक्त रवीन्द्र सोनी सहित आयकर अधिकारी चेतन देशमुख, स्वाती देशमुख, गिरीश नाग, आयकर विभाग अमरावती के अधिकारी उपस्थित थे.
टैक्स बार असो. की ओर से पर्व अध्यक्ष राधेश्याम लड्ढा, सीए नीलेश लाठिया, उपाध्यक्ष एड. विजय बोथरा, सचिव विजय बोथरा समेत एड. एजाज खआन, अतुल भारव्दाज, एड. सूर्यकांत पारेख, एड. आतीश भंडारी, एड. राजेश राठी, सुनीता राठी समेत सदस्यों सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे.

पिछले पांच दशकों से कार्यरत है संस्था
टैक्स बार असो. अमरावती के कार्यालय का शुभारंभ विभिन्न मान्यवरों की उपस्थिती स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया. बता दें टैक्स बार असो. आयकर एवं जीएसटी कानूनों में कार्यरत चार्टड अकाउंटेंड्स तथा वकीलों की पंजीकृत संस्था है. पिछले पांच दशकों से यह संस्था सदस्यों, करदाताओं, आयकर, बिक्रीकर विभागों के बीच में समन्वय बनाने का काम लगातार कर रही है. वर्तमान में संस्था के 150 सदस्य है. असो. व्दारा नियमित रुप से कानून में आए बदलाव को समझाने के लिए मीटिंग तथा सेमिनार का आयोजन किया जाता है. संस्था के कार्यो के मद्देनजर आयकर विभाग अमरावती की ओर से सातुर्णा में नवनिर्मित आयकर भवन में संस्था को कार्यालय के लिए जगह का आवंटन किया गया था.

Back to top button