एड. सुनील देशमुख वकील संघ अध्यक्ष निर्वाचित
आशीष लांडे उपाध्यक्ष, अमोल मुरल सचिव

* पहलीबार महिला वकील बनी लाइब्रेरी सचिव
* एक तरफा रहे प्रतिष्ठापूर्ण इलेक्शन
* अमोल मुरल ने सर्वाधिक 1025 वोट प्राप्त किए
* एड. कलंत्री और एड. नैयर ने संभाली चुनाव अधिकारी की बागडोर अमरावती/ दि. 31-जिला वकील संघ के नये अध्यक्ष के रूप में एड. सुनील देशमुख 915 वोट लेकर निर्वाचित हुए. उपाध्यक्ष पद पर एड. आशीष लांडे और सचिव के रूप में एड. अमोल मुरल विजयी रहे हैं. तीनों ही पदों पर सीधी चुनावी टक्कर रही. एड. लांडे ने 763 वोट प्राप्त किए. वहीं एड. मुरल ने सबसे ज्यादा 1025 वोट हासिल कर तहलका मचा दिया. एक वर्षीय कार्यकाल हेतु नई कार्यकारिणी के चयन के वास्ते शनिवार 29 मार्च को वोटिंग करवाया गया था. 1596 वैध वोटर्स में से 1456 वोटर्स ने मताधिकार का प्रयोग किया. वोटों की गिनती तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार सुबह प्रारंभ की गई. बैलेट पेपर होने से गिनती में समय लगा. एड. रामपाल कलंत्री और एड. शहजाद नैयर ने चुनाव अधिकारी व सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में महती भूमिका निभाई. उन्हें 40 सहायकों ने मतदान पश्चात मतगणना में सुंदर, सराहनीय सहयोग किया. उल्लेखनीय है कि लाइब्रेरी सचिव पद पर एड. विद्या मानके पाटिल 796 वोट लेकर चुनी गई है. यह भी उल्लेखनीय है कि 12 पदों के लिए 22 प्रत्याशी मैदान में थे.
एड. शर्मा लगातार दूसरी बार जीते
कार्यकारिणी सदस्यों के 7 पदों पर एड. ऋषिकेश उपाध्ये 920, एड. सुमित शर्मा 839, एड. अक्षय गोले 775, एड. आशीष परिहार 748, एड. नेतल मल्ला, 761, एड. विशाखा तागडे पाटिल 684 और एड. पूनम रिठे 655 वोट लेकर विजयी घोषित किए गए. युवा एड. सुमित शर्मा लगातार दूसरी बार कार्यकारिणी पर चुने गये हैं.
जमकर उडा गुलाल, थिरके समर्थक
मिलनसार व्यक्तित्व के धनी एड. सुनील देशमुख के अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा से सभी वकीलों में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई. देर रात 10.30 बजे मतगणना स्थल पर सैकडों समर्थक पहुंचे. उन्होंने नव निर्वाचित अध्यक्ष एड. देशमुख को फूलमालाओं से लाद लिया. उसी प्रकार जमकर गुलाल उडाकर ताशे की थाप पर थिरक कर आनंद व्यक्त किया. समर्थकों का जश्न देर रात तक चलता रहा. सभी ने एड. देशमुख के निर्वाचन पर आनंद व्यक्त किया.
एड. राम पाल कलंत्री की महती भूमिका
चुनाव निर्विघ्न संपन्न करवाने में अधिकारी और वरिष्ठ वकील रामपाल कलंत्री तथा उनके सहायक एड. नैयर की भूमिका की सभी ने सराहना की. एड. कलंत्री ने पग-पग पर पारदर्शिता बरती. मतगणना के लिए समय अवश्य अधिक लगा. किंतु सभी उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को एक-एक बैलेट पेपर बताकर उसकी गणना की गई. उसी प्रकार मतगणना की वीडियो रिकार्डिंग की गई. प्रत्येक क्षण कोर्ट मतगणना क्षेत्र में लगाई गई एलईडी पर लाइव प्रसारण किया गया.
पिछली घटनाओं से सबक
कोर्ट में वकील संघ चुनाव के पिछले अनुभव बहुत अच्छे नहीं रहे थे. इसलिए इस बार जहां चुनाव की जिम्मेदारी वरिष्ठ एडवोकेट और सभी के भरोसे के रामपाल कलंत्री को दी गई. उसी प्रकार सभी सावधानी बरती गई. तीन प्रकार के बैलेट का उपयोग किया गया. चुनाव अधिकारियों व उनके सहायकों ने लगभग 18 हजार बैलेट पेपर सिक्के जांचे और गिने. इसीलिए पूरा दिन इसमें लगा. किंतु नतीजा सर्वमान्य और प्रक्रिया पारदर्शी रहने की बात प्रत्येक प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने मान्य की.
क्या दो वर्ष का होगा कार्यकाल !
वकील संघ चुनाव के वोटाेंं की गिनती के समय और उसके पहले भी यह चर्चा सुनी गई कि वकील संघ कार्यकारिणी का कार्यकाल बढाकर दो वर्ष किया जायेगा. महाराष्ट्र व गोवा बार काउंसिल ने इस प्रकार का प्रस्ताव बनाया है. उसे स्वीकृति मिलने की संभावना व्यक्त करते हुए बताया गया कि कार्यकारिणी को सकारात्मक बदलाव के लिए समय मिलना चाहिए. उसी प्रकार सभी बार काउंसील के चुनाव एक ही दिन कराए जाने का भी प्रस्ताव दिया गया है. जिससे स्पष्ट है कि अगले कुछ माह में राज्यस्तर पर जिला कार्य कारिणी के चुनाव के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय घोषित होनेवाले हैं.
* मई में प्रधान न्यायाधीश का सत्कार !
जिला वकील संघ की नई कार्यकारिणी शीघ्र अपना कार्यभार ग्रहण करेगी. उपरांत देश के नये प्रधान न्यायधीश का अमरावती में भव्य दिव्य सत्कार कहा आयोजन आगामी मई माह में हो सकता है. 11 मई को अमरावती के अपने सुपुत्र न्या. भूषण गवई प्रधान न्यायाधीश बनने जा रहे हैं. उन्हीं के साथ बंबई उच्च न्यायालय के न्यायधीश प्रवीण पाटिल का भी सत्कार समारोह होगा.