एड. विजय बोथरा का जन्मदिन हर्षोल्लास से
शहर के गणमान्य ने दी बधाई व शुभकामना
* कर सलाहकारों, सीए सहित आये कई मान्यवर
अमरावती/दि.13– अभिनंदन बैंक के अध्यक्ष और शहर के प्रसिद्ध कर सलाहकार एड. विजय बोथरा का जन्मदिन रविवार को बडे उत्साहमय वातावरण में मनाया गया. अजातशत्रु व्यक्तित्व के धनी एड. बोथरा को बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए शहर के मान्यवर उमडे. कई बडी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ ही शहर के कर सलाहकारों और सीए एड. जैन समाज के अग्रणी का बधाई देने वालों में समावेश रहा. बोथरा परिवार ने भी लोगों की सुंदर आवभगत इस समय की.
एड. विजय बोथरा के नेतृत्व में अभिनंदन बैंक जिले और क्षेत्र में खूब नाम कमा चुकी है. राज्यस्तर के कई पुरस्कार बैंक ने प्राप्त किये हैं. उन्हें बधाई देने के लिए टैक्स बार एसो. के अध्यक्ष सीए जीतेंद्र खंडेलवाल, सीए नीलेशभाई लाठिया, सीए आर. आर. खंडेलवाल, सीए दामोदर खंडेलवाल, सीए राजेश चांडक, श्री वर्धमान स्थानकवासी संघ के अध्यक्ष अमृत मुथा, सुरेश मुनोत, संजय मुनोत, इंदरचंद सुराणा, प्रकाश बैद, सुरेश साबद्रा, अनिल कोठारी, अभिनंदन बैंक के निदेशक मंडल के सुदर्शन गांग, किशोर बोकडिया, एड. गौरव लुनावत, श्रीमती किरण बैद, नवीन चोरडिया, जवाहर गांग, सुशील ओस्तवाल, प्रदीप रुणवाल, राजेंद्र बुच्चा, भरत प्रकाश खजांची, विनय बोथरा, दिलीप अग्रवाल, डॉ. अनिल धामोरीकर, कोमल बोथरा, डॉ. गोविंद कासट, सुनील पडोले, अनिल सुराणा, राजेश चोरडिया, प्रवीण चोरडिया, प्रफुल्ल बोथरा, गौतम चोपडा, महावीर चोपडा, अजय धामोरीकर, शीतल लुनावत, सीए प्रकाश वारदे, सीए संजय लखोटिया, सुशील गोलछा, महेश देशमुख, कीर्ति बाफना, हरीश खिवसरा, सीए गोविंद कलंत्री, सीए भूषण लाठिया, सीए आदित्य खंडेलवाल, एड. अयाज खान, एड. राधेश्याम लढ्ढा, एड. मुकूंद राठी, एड. जगदीश शर्मा, सीए रतन शर्मा, एड. आर. डी. चांडक, सीए प्रवीण अग्रवाल, सीए राजेश मुंधडा, एड. अरुण ठाकरे, अरुण कडू, सराफा व्यापारी एसो. के अध्यक्ष राजेंद्र भंसाली, राजेंद्र संगई, राजकुमार कोचर, सोहन कलंत्री, प्रवीण लोहिया, प्रमोद तिवारी, सुभाष राठी, सुधीर गांधी, नावंदर, मंदार कुलकर्णी, शरद चौबे, अनिल उगले, शिवाजी देठे, रणजीत जाधव, सुनील सरोदे, सीए श्रेणिक बोथरा और अन्य अनेक मान्यवरों ने सांस्कृतिक भवन पहुंचकर पारिवारिक आयोजन में एड. बोथरा को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी. इस समय एड. बोथरा को उनके जन्मदिन अर्थात 120164 क्रमांक की नोट भी अभिनव भेंट के रुप में प्रदान की गई.